पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषण हो चुकी है, साथ ही प्रदेश में कोरोना का कहर भी लगातार जारी है. ऐसे में विधानसभा चुनाव को लेकर पटना जिला प्रशासन की ओर से मतदान केंद्रों पर कई तरह की तैयारियां कि जा रही है, जिसमें खास तौर पर वोटरों की सुविधा का ख्याल रखा जायेगा. बता दें, इसबार मतदान केंद्र पर मतदान से पहले वोटरों को मास्क और ग्लब्स दिए जायेंगे. इसके अलावा मतदान केंद्र पर वोटरों के लिए कई जोन भी बनाए जायेंगे.
चुनाव में मतदाताओं के लिए किए गए खास इंताजाम
बता दें कि पटना जिले के मसौढ़ी विधानसभा में मतदान केंद्रों पर प्रशासनिक तैयारी लगभग पुरी कर ली गई है. मसौढ़ी विधानसभा में तकरीबन साढे तीन लाख वोटर है, जिनके लिए इसबार कुल 511 मतदान केंद्र बनाए गए. इसबार वोटर जब मतदान केंद्र पर जायेंगे तब सबसे पहले उनके बॉडी टेंपेरेचर की जांच कि जाएगी. इसके बाद सेनिटाइज कर मतदाताओं को मास्क और ग्लब्स दिए जाएंगे, जिसके बाद वे मतदान करेंगे.