बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मतदान केंद्रों पर प्रशासन की तैयारियां पूरी, मिलेंगी कई खास सुविधाएं

पटना जिले के मसौढ़ी विधानसभा में मतदान केंद्रों पर प्रशासनिक तैयारी लगभग पुरी कर ली गई है. इसबार मतदान केंद्र पर मतदान से पहले वोटरों के बॉडी टेंपेरेचर की जांच कि जाएगी. इसके बाद सेनिटाइज कर मतदाताओं को मास्क और ग्लब्स दिए जाएंगे, जिसके बाद वे मतदान करेंगे.

Patna
मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी

By

Published : Sep 28, 2020, 6:09 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषण हो चुकी है, साथ ही प्रदेश में कोरोना का कहर भी लगातार जारी है. ऐसे में विधानसभा चुनाव को लेकर पटना जिला प्रशासन की ओर से मतदान केंद्रों पर कई तरह की तैयारियां कि जा रही है, जिसमें खास तौर पर वोटरों की सुविधा का ख्याल रखा जायेगा. बता दें, इसबार मतदान केंद्र पर मतदान से पहले वोटरों को मास्क और ग्लब्स दिए जायेंगे. इसके अलावा मतदान केंद्र पर वोटरों के लिए कई जोन भी बनाए जायेंगे.

देंखे रिपोर्ट.

चुनाव में मतदाताओं के लिए किए गए खास इंताजाम

बता दें कि पटना जिले के मसौढ़ी विधानसभा में मतदान केंद्रों पर प्रशासनिक तैयारी लगभग पुरी कर ली गई है. मसौढ़ी विधानसभा में तकरीबन साढे तीन लाख वोटर है, जिनके लिए इसबार कुल 511 मतदान केंद्र बनाए गए. इसबार वोटर जब मतदान केंद्र पर जायेंगे तब सबसे पहले उनके बॉडी टेंपेरेचर की जांच कि जाएगी. इसके बाद सेनिटाइज कर मतदाताओं को मास्क और ग्लब्स दिए जाएंगे, जिसके बाद वे मतदान करेंगे.

मतदान केंद्रों पर बनाए जाएंगे कई जोन

वहीं, इसबार मतदान केंद्रों पर कई जोन भी बनाए जाएंगे, जिसमें ग्रीन जोन, फ्री जोन आदि शामिल है. ग्रीन जोन में बुजुर्ग वोटर, गर्भवती महिला और बिमार वोटर आदी के लिए अलग से इंतजाम होंगे. वहीं, कोई भी वोटर अगर कोविड संक्रमित होंगा, तो उन्हें मतदान होने के बाद अंत समय में वोट करने दिया जाएगा. इसके अलावा बुजुर्ग वोटर जो मतदान केंद्र पर नहीं आ सकेंगे, उनके लिए पोस्टल बैलेट का भी इंतजाम किया जाएगा.

मसौढ़ी विधानसभा में पहले चरण में होगा चुनाव

बहरहाल, कोरोना काल में चुनाव होना जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है और प्रशासन के हाथ में इस चुनौती को पुरे एहतियात के साथ संपन्न कराने की जिम्मेवारी है. बता दें, मसौढ़ी विधानसभा में चुनाव पहले चरण में होगा, जिसको लेकर नामांकन 1 अक्टूबर से होना है, जिसकी तैयारियों में प्रशासन लगा हुआ है

ABOUT THE AUTHOR

...view details