बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गंगा घाट पर प्रशासन के आदेशों की अनदेखी, नदी में बेखौफ नहा रहे लोग - गंगा घाट

राजधानी में गंगा नदी उफान पर है और लगातार गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में जलस्तर में एक 11 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. गंगा नदी खतरे के निशान से 1 मीटर से अधिक ऊपर बह रही है.

गंगा घाटों पर जिला प्रशासन के आदेश बेअसर

By

Published : Sep 21, 2019, 10:55 PM IST

पटनाः राजधानी में गंगा नदी खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर बह रही है. जिससे वहां खतरा बना हुआ है. फिर भी कालीघाट, बंसी घाट और रानी घाट पर बेखौफ होकर पुरुष महिलाएं नहा रहे हैं जबकि जिला प्रशासन ने घाट पर जाने से रोक लगा दी है.

'खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा'
राजधानी में गंगा नदी उफान पर है और लगातार नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में जलस्तर में एक मीटर 11 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. गंगा नदी खतरे के निशान से 1 मीटर से अधिक ऊपर बह रही है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से घाटों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल के जवानों की तैनाती करने के निर्देश दिये गये हैं. इसके साथ ही इंजीनियर और एसडीआरएफ की टीम को लगातार विभिन्न घाटों पर गश्ती करने के निर्देश दिए गए हैं.

गंगा घाट पर जिला प्रशासन के आदेश बेअसर, बेखौफ घूम रहे लोग

'घाट पर बेखौंफ हो कर घुम रहे लोग'
लेकिन राजधानी पटना के विभिन्न घाटों पर जिला प्रशासन के आदेश बेअसर दिख रहे हैं, कालीघाट, बंसी घाट और रानी घाट पर कोई भी प्रशासन का व्यक्ति नहीं दिख रहा है. लोग घाट के किनारे पर जाकर बेखौफ होकर नहाते हुए दिख रहे हैं. कालीघाट पर महिलाएं बेखौफ होकर नहा रही हैं. उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है.

खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा

'प्रशासन के आदेशों की अनदेखी'
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक एलसीटी घाट, कलेक्टर घाट, गांधी घाट, कालीघाट, बंसी घाट, रानी घाट पर एक-एक दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ 10-10 पुरुष लाठी बल और पांच-पांच महिला बल की तैनाती की गई है. यह सभी जवान लोगों को घाट पर जाने से रोकेंगे. इसके बावजूद आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि कहीं भी कोई पुलिस का जवान घाट पर लोगों को जाने से और नहाने से नहीं रोक रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details