बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अतिक्रमण हटाने गयी टीम ने दिखायी लापरवाही, मकान के साथ पेड़ों को पहुंचाया नुकसान

पटना में राम कृष्णा नगर के खेमनीचक इलाके में जिला प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची. जिसमें उन्होंने अतिक्रमण के साथ हरे पेड़ों को भी नुकसान पहुंचाया. वहीं अधिकारियों से जब से इस मामले पर बता की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

अतिक्रमण में माकान के साथ तोड़े गए पेड़

By

Published : Nov 13, 2019, 11:33 PM IST

पटना: जिले के सम्पतचक अंचल के खेमनीचक में बादशाही नाला पर किए गए 12 अतिक्रमित मकानों को हटाया गया. वहीं अतिक्रमण के दौरान प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. अतिक्रमण में हरे पेड़ों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. वहीं जब इस मामले में मौके पर मौजूद अधिकारी से बात की गई तो, उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

हरे पेड़ों को पहुंचाया गया नुकसान
आयुक्त ने अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था और अपर समाहर्त्ता राजस्व को निर्देश दिया है कि बादशाही नाला पर बनाये गये पक्के और कच्चे मकान से अतिक्रमण हटाए जाएं. इस दौरान जो अतिक्रमित मकान को खुद से तोड़ रहे हैं. उन लोगों से जुर्माना की राशि नहीं ली जाएगी. लेकिन ऐसे मकान मालिक जिसने नोटिस देने के बाद भी मकान को नहीं तोड़ा है, उनसे जुर्माने की राशि वसूल की जाएगी. वहीं इस अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बादशाही नाले पर स्थित कई हरे-भरे पेड़ों को भी नगर निगम की टीम ने तोड़ दिया.

मकान के साथ तोड़े गए पेड़

अधिकारी ने दी सफाई
बता दें कि राम कृष्णा नगर के खेमनीचक इलाके में जब जिला प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची. इसी दौरान अतिक्रमण हटाते -हटाते अधिकारी पर्यावरण से ही खिलवाड़ करने लगे. हरे-भरे पेड़ों को जेसीबी से तोड़ दिया गया. वहीं जब इस मामले में पत्रकारों ने वहां तैनात अधिकारियों से बात की. तो, उन्होंने सफाई देते हुए पेड़ तोड़ने से इंनकार कर दिया. बता दें कि यह कार्य आयुक्त प्रमंडल संजय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details