पटना:राजधानी पटना सहित जिले के गंगा घाट पर अब धीरे-धीरे गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे हो रहा है. बावजूद इसके प्रशासन ने पटना जिले के कुल 14 छठ घाटों को खतरनाक घोषित किया (Administration declares 14 Ganga ghats unsafe) है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि फिलहाल 14 छठ घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है. आगे स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा.
ये भी पढे़ं- पटना में छठ घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे CM नीतीश कुमार, तैयारियों का लिया जायजा
14 छठ घाट खतरनाक घोषित: पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि अभी फिलहाल छठ घाटों की प्रारंभिक सूची पटना जिला प्रशासन की ओर से बनाई गई है. इसी कड़ी में फिलहाल 2 दिनों में गंगा घाटों पर गंगा के जलस्तर में कमी आने के बाद इस सूची में काफी परिवर्तन किया जाएगा. वर्तमान की स्थिति को देखते हुए पटना जिले के 14 घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है.
दो दिन बाद की जाएगी समीक्षा: पटना जिला अधिकारी ने खतरनाक घाटों की सूची को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि कुर्जी घाट, राजापुर पुल घाट, बांस घाट, पहलवान घाट के साथ-साथ अन्य 10 घाटों की हालिया स्थिति को देखते हुए उसे खतरनाक घोषित किया गया है. डीएम ने बताया कि 2 दिनों के अंदर पटना जिला के गंगा घाटों की स्थिति को देखते हुए खतरनाक घाटों की सूची में परिवर्तन किए जाएंगे.
ये भी पढे़ं- Chhath Puja 2022: CM नीतीश कुमार आज गंगा घाटों का करेंगे निरीक्षण