पटना :पटना स्थित बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी में प्रशासन ने लोगों की आवाजाही पर नियंत्रण लगाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को कड़ाई से लागू कर दिया है. ईटीवी भारत ने जीएम रोड से जुड़ी खबर दिखाई थी कि किस तरह यहां कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है.
गाड़ियों की हो रही थी आवाजाही
बता दें कि पटना के गोविंद मित्रा रोड बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी के रूप में विख्यात है. पूरे बिहार में यहां से दवाओं की आपूर्ति होती है. कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए एक तरफ सरकार और प्रशासन की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग हर जगह लागू किया जा रहा है. लेकिन इस दवा मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की बजाय लोगों की भीड़ पहले की तरह ही लग रही थी. लोग एक दूसरे से बिल्कुल पास-पास होकर खरीदारी भी कर रहे थे. यहां बड़ी संख्या में गाड़ियों की आवाजाही भी हो रही थी.
बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात
ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद आखिरकार प्रशासन की आंख खुली है और गोविंद मित्रा रोड को अब वनवे कर दिया गया है. यानी गाड़ियों की आवाजाही को नियंत्रित कर दिया गया है. वहीं, लोगों की भीड़ ज्यादा ना लगे इसके लिए भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
रोड पर आवाजाही को प्रशासन ने किया नियंत्रित सोशल डिस्टेंसिंग लागू करना बेहद जरूरी
ईटीवी भारत संवाददाता गोविंद मित्रा रोड पहुंचे तो यहां की स्थिति बिल्कुल बदली बदली सी लग रही थी. बाजार में बेहद कम लोग दिख रहे थे और पुलिसकर्मी कड़ाई से सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ लोगों को पढ़ा रहे थे. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी अखिलेश्वर सिंह ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग लागू करना बेहद जरूरी है. इसीलिए एक तरफ से गाड़ियों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. एक बार में ज्यादा लोग मार्केट में ना रहें, इसका भी पुलिसकर्मी कड़ाई से पालन कर रहे हैं.