पटना: राजधानी पटना के दियारा के बाढ़ पीड़ितों (Flood victim) के लिए दानापुर के बलदेवा स्कूल में राहत शिविर (relief camp) बनाया गया था. जिसमें बाढ़ से प्रभावित लोगों के खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की गयी थी. वहीं, अंचलाधिकारी ने दो दिनों से शिविर में मिलने वाली सारी सुविधाओं को बंद करा दिया और लोगों को घर जाने के लिए कह दिया. दियारा इलाके में अभी पानी लगे होने के चलते शिविर में रह रहे लोग घर नहीं जा पा रहे हैं. वहीं, खाना-पीना बंद होने से उनको दो दिनों से भूखें-प्यासे किसी तरह राहत कैम्प में रहना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया के रुपौली ब्लॉक के लोग हैं बेघर, नीतीश कुमार का आश्वासन भी नहीं आ रहा काम
बता दें कि दानापुर में गंगा के जलस्तर में कमी आने पर भी दियारा निवासियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. बाढ़ त्रासदी में सब कुछ लुटा चुके बाढ़ पीड़ितों के लिए दानापुर बलदेवा स्कूल में चल रहे कैम्प और सरकारी सुविधाओं बंद कर दिया गया है. जिससे अब लोगों को खाने-पीने की समस्या हो रही है. इसको लेकर बाढ़ राहत शिविर में रहने वाले लोगों ने विरोध जताया है.