पटना:बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. इसके बाद प्रशासन पोस्टर-बैनर हटाने में जुट गया है. बिहार विधानसभा चुनाव का महासमर का ऐलान शुक्रवार को हो गया. कोरोना महामारी के बीच देश में होने वाला पहला चुनाव तीन चरणों में होगा.
आचार संहिता लागू होते ही हरकत में आया प्रशासन, हटाए गए राजनीतिक पार्टियों के बैनर-पोस्टर - विधानसभा चुनाव का महासमर 2020
बिहार में आचार संहिता लगते ही राजनीतिक पार्टियों का बैनर-पोस्टर प्रशासन हटवाने में लग गया है. कोरोना महामारी के बीच देश में होने वाला यह पहला चुनाव है.
पार्टियों का बैनर पोस्टर हटाने में जुटा प्रशासन
चुनावी घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार सहिंता भी लागू हो गई है, जिसको लेकर प्रशाशन ने राजनीति पार्टियों का बैनर पोस्टर दानापुर, फुलवरिशरीफ में हटाने में लाव लश्कर के साथ जुट गये हैं. अनुमण्डल दानापुर के नगर परिषद के पास, सगुना मोड़, सहित विभिन्न इलाकों से पोस्टर निकालने में दानापुर थानेदार खुद मैदान में कूद गए हैं और आचार सहिंता का उलंघन न हो इसका ख्याल रखते हुये सभी पार्टियों का प्रचार-प्रसार के लिये लगाए गए पोस्टर को हटवा रहे हैं.
प्रदेश में लागू हो गया है आचार सहिंता
बिहार विधानसभा चुनाव का विगुल बज चुका है साथ ही चुनाव की तारीख का ऐलान भी हो चुका हैं. आचार सहिंता भी प्रदेश में लागू हो गई हैं और दानापुर, फुलवरिशरीफ प्रशासन ने राजनीतिक बैनर पोस्टर को उखाड़ने में जुट गई है.