बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः कार्तिक पूर्णिमा को लेकर DM का निर्देश- श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का रखें ख्याल - patna dm Kumar Ravi

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर लाखों की संख्या में दूरदराज से लोग गंगा में स्नान करने के लिए राजधानी पटना पहुंचते हैं. इसको लेकर रेलवे को भी चौकस रहने के आदेश जारी किए गए हैं.

बैठक करते डीएम कुमार रवि

By

Published : Nov 11, 2019, 3:11 PM IST

पटनाःकार्तिक पूर्णिमा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. पटना जिला समाहरणालय कक्ष में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान को लेकर एक बैठक बुलाई गई. इस बैठक में एसएसपी गरिमा मलिक, ट्रैफिक एसपी अमरकेश के साथ रेलवे के अधिकारी और एनडीआरएफ के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान जिलाधिकारी कुमार रवि ने कई आदेश जारी किए हैं.

घाट पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट
बैठक के बाद डीएम कुमार रवि ने बताया है कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सभी बड़े घाटों पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जा रही है. गाड़ियों के पार्किंग को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके साथ ही हर घाटों पर एक मजिस्ट्रेट को तैनात करने का आदेश दिया गया है.

बैठक करते डीएम कुमार रवि

गंगा नदी पर लगातार गश्ती करेगी एनडीआरएफ
गंगा नदी में लगातार एनडीआरएफ की टीम को गश्ती करने का भी आदेश जारी किया गया है. एनडीआरएफ की टीम तीन जगह कंट्रोल रूम बनाकर गंगा नदी के पास लगातार गश्ती करेगी. साथ ही सभी घाटों पर मेडिकल कैंप में डॉक्टर तैनात रहेंगे.

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर बैठक करते डीएम व अन्य

ये भी पढ़ेंः- पटना: गांधी सेतू पर तैनात दारोगा सहित 13 पुलिसकर्मी सस्पेंड

लाखों की संख्या में घाटों पर पहुंचे श्रद्धालु
बताते चलें कि कार्तिक पूर्णिमा को लेकर लाखों की संख्या में दूरदराज से लोग गंगा में स्नान करने के लिए राजधानी पटना पहुंचते हैं. इसको लेकर रेलवे को भी चौकस रहने के आदेश जारी किए गए हैं और इसके साथ ही गंगा नदी में नावों का परिचालन पूरी तरह से बंद करने के आदेश भी जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details