बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: बिहटा में पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, जानवर से भरे ट्रक समेत कई लोग हिरासत में - पटना में पशुओं की तस्करी

पटना के बिहटा में पशु तस्करों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है. जहां पशुओं से भरे ट्रक के साथ चालक और कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहटा में पशु तस्करों के खिलाफ की कारवाई
बिहटा में पशु तस्करों के खिलाफ की कारवाई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2023, 1:20 PM IST

पटना:प्रदेश में पशु तस्करीको लेकर सरकार जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई करते दिख रही है. इसके बावजूद भी ग्रामीण इलाकों में पशु तस्करी का मामला लगातार सामने आ रहा है. इस बीच शुक्रवार की देर शाम बिहटा चौक पर स्थानीय प्रशासन गुप्त सूचना के आधार पर मवेशियों से भरा एक ट्रक को जब्त आगे कार्रवाई में जुट गई है. कई पशु तस्कर पकड़े भी गए है.

ये भी पढ़ेंःPatna News: मवेशी लोड ट्रक जब्त, तीन तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोलकाता ले जाने की थी तैयारी

ट्रक समेत पशु तस्कर पकड़े गएःदरअसल बिहटा थाना की पुलिस एवं ईआरबी वन 112 को सूचना मिला की आरा के तरफ से एक ट्रक आ रहा है, जिसमें भारी मात्रा में मवेशी लदे हैं. जिसके बाद 112 डायल पदाधिकरी धनेश्वर शाह एवं चालक रजनीश कुमार के अलावा बिहटा थाना के एएसआई रमेश कुमार और उनकी टीम के सहयोग से मवेशियों से लदा ट्रक को पीछाकर बिहटा चौक पर पकड़ लिया.

आस-पास के लोग की इकट्ठा हुई भीड़ः पुलिस द्वारा ट्रक के चालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया. इधर बिहटा चौक पर प्रशासन के द्वारा चल रही कार्रवाई को लेकर आस-पास की लोग भी इकट्ठा हो गए, यहां तक की कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया. बता दे कि इन दोनों प्रदेश में पशु तस्करों के खिलाफ प्रशासन के द्वारा लगातार कार्रवाई की जारी है. बीते कुछ दिन पहले जिस तरह से बिहार के समस्तीपुर में पशु तस्करों के द्वारा थानाध्यक्ष को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी, जिससे अब प्रशासन पूरी तरह से सख्त दिख रहा है.


गिरफ्तार लोगों से हो रही पूछताछ :इधर पशु क्रूरता विभाग दानापुर अनुमंडल के इंस्पेक्टर अयाज आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ईआरवी वन 112 के टीम ने बिहटा चौक पर बिहार नंबर जो की गाड़ी नम्बर BR.44GA.3470 ट्रक में पशु लदे थे और वो आरा से पटना की ओर जा रहा था. जिसके बाद 112 टीम और बिहटा थाना की टीम ने बिहार नंबर ट्रक को बिहटा चौक से जब्त किया. फिलहाल गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है

"गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. एक ट्रक मवेशी बरामद किया गया है, जिसमें काफी संख्या में पशु थे. ट्रक आरा की ओर से आ रही थी जब रोका गया तो वह भागने की कोशिश की जिसके बाद बिहटा पुलिस के सहयोग से बिहटा चौक पर ट्रक को पकड़ा गया और चालक और खलासी को पकड़ कर थाना लाया गया है. कुछ और लोगों को हिरासत में लिया गया है शायद सभी पशु तस्कर हैं"-धनेश्वर साव, एएसआई, 112 डायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details