बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब सभी थानों पर होगी पुलिस मुख्यालय की नजर, जल्द लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

कुंदन कृष्णन ने कहा कि राज्य के 1054 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे. पुलिस हाजत और पुलिस कार्यालय के बाहर खासकर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी.

एडीजी कुंदन कृष्णन

By

Published : Feb 5, 2019, 12:06 AM IST

पटना: जिला प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर और सख्त हो गई है. इसको लेकर एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि राजधानी में ट्रैफिक के नियमो को तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस सभी हॉस्टलों की भी जांच करेगी. उन्होंने इससे संबंधित कई निर्देश भी दिए.

कुंदन कृष्णन ने कहा कि राज्य के 1054 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे. पुलिस हाजत और पुलिस कार्यालय के बाहर खासकर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी. राज्य सरकार ने सीसीटीवी के लिए अनुशंसा कर दिया है. इसके लिए फंड भी अलॉट हो गए हैं. इसके साथ ही कई और भी महत्वपूर्ण निर्देश दिये.

एडीजी कुंदन कृष्णन
  • राज्य के सभी थानों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
  • राज्य के सभी थाने में लंबित कुर्की जब्ती मामले का निपटारा अगले महीने तक
  • स्टूडेंट् के बाइक और मोबाइल नंबर होंगे पुलिस के पास
  • पटना में बाईकर गैंग पर लगेगा अंकुश
  • ट्रैफिक व्यवस्था में शारीरिक सबल पुलिसकर्मी लगेंगे

चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कानून व्यवस्था को लेकर के पुलिस के आलाकमानों को फटकार लगाई थी. लोकसभा चुनाव भी इसी साल होने वाला है. इसको लेकर पुलिस काफी अलर्ट है. राजधानी के बाद राज्य के सभी जिलों में इन निर्देशों को लागू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details