पटना: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान छात्रों ने प्रदेश के कई रेलवे स्टेशन पर जमकर उत्पात मचाया था. इसको लेकर एडीजी हेडक्वार्टर्स अमित कुमार ने कहा कि परीक्षार्थियों के साथ किसी ने भी स्टेशन पर उत्पात मचाया है. सभी पर एफआईआर दर्ज किए जाएंगे.
अमित कुमार ने कहा कि पुलिस सिपाही भर्ती के परीक्षा के दौरान सड़क के साथ-साथ रेलवे स्टेशन पर उपद्रवियों ने उत्पात मचाया है. इससे यात्रियों के परेशानी के साथ-साथ रेलवे की संपत्ति की क्षति हुई है. इसको लेकर सभी रेलवे स्टेशन से सीसीटीवी की मदद से उपद्रवियों की शिनाख्त होगी. उसके बाद सभी पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.
एडीजी हेडक्वार्टर्स अमित कुमार का बयान ये भी पढ़ें: हाजीपुर: सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों ने राजधानी एक्सप्रेस पर किया पथराव, घंटों बाधित रहा परिचालन
छात्रों ने किया था पथराव
बता दें कि रविवार को पूरे प्रदेश में पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा हुई. परीक्षा देने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में लाखों छात्र पहुंचे. हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थियों ने डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और बाघ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को निशाना बनाते हुए जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही मोकामा में तिनसुकिया एक्सप्रेस पर भी पथराव किया.