पटनाः बिहार में इन दिनों पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों पर लगातार जानलेवा हमले (Attack On Police In Bihar) हो रहे हैं. यह बात बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह (ADG Sanjay Singh) ने भी ऑन द कैमरा स्वीकार की है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने पुलिस पर हो रहे हमले को बेहद गंभीरता से लिया है. साथ ही संजय सिंह ने औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना में पदस्थापित SI बीरेंद्र पासवान पर जानलेवा हमले के बाद इलाज के दौरान हुई मौत पर अफसोस भी जाहिर किया. उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे.
ये भी पढ़ेंःRohtas Crime: थानेदार को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर
संजय सिंह ने बताया कि औरंगाबाद मामले में मुख्य आरोपी महिला के साथ अब तक कुल 16 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन सभी से पूछताछ भी की गई. पूछताछ के आधार पर औरंगाबाद पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. वहीं बीते 2 फरवरी को दानापुर के रूपसपुर मामले में भी घटित घटना में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि सासाराम में हुए पुलिस पर हमले की घटना में लगातार छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःपटना में शराब पकड़ने गई पुलिस पर हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी घायल
'बिहार में लगातार शराब माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर गिरफ्तारी की जा रही है. जिस वजह से अपराधी अपने बचाव में पुलिस पर हमले कर रहे हैं. थानेदार को निर्देश दिया गया है कि अगर उनके थाना अंतर्गत किसी तरह का मामला घटित होता है, तो एफआईआर दर्ज कर अज्ञात नहीं बल्कि नामजद को सलाखों के पीछे डालें. आम पब्लिक से भी अपील है कि पुलिस का सहयोग करें ना कि पुलिस पर हमला करें. ऐसे करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी'- संजय सिंह, ADG लॉ एंड ऑर्डर