पटना:पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने गोपालगंज हत्याकांड मामले को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विधायक पप्पू पांडे के खिलाफ अब तक कोई सबूत नहीं मिल पाया है. जब तक कोई सबूत नहीं मिलता तब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाएगी. वहीं, बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ हत्याकांड की जांच का जिम्मा एसआईटी को दे दिया गया है.
बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने बताया कि गोपालगंज के हथुआ थाना स्थित जयप्रकाश यादव के घर पर अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की थी. वहीं, इस पूरे मामले को सारण के डीआईजी खुद देख रहे हैं. इस मामले में अब तक 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं, एक नामजद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
सारण के डीआईजी कर रहे अपने स्तर से जांच
एडीजी मुख्यालय ने बताया कि इस मामले को लेकर एसटीएफ और डीआईजी भी अपने स्तर से जांच कर रहे हैं. वहीं, स्थानीय विधायक अमरेंद्र पांडे के खिलाफ आरोप है. उसकी भी जांच की जा रही है. यह घटना मुन्ना तिवारी नामक एक हत्या के बदले के तौर पर किया गया है. उस मामले में 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया गया है. इनमें से एक मुन्ना यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.