बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दाऊद के खास एजाज लकड़वाला को पटना पुलिस के सहयोग से मुंबई पुलिस ने पकड़ा- ADG - ADG Law and Order Amit Kumar

एडीजी ने जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को मुंबई पुलिस ने पटना पुलिस से संपर्क किया और गैंगस्टर के बारे में जानकारी दी. साथ ही उसे गिरफ्तार करने में मदद मांगी. इसमें पटना पुलिस ने उनकी मदद की. इसके बाद लकड़वाला को जक्कनपुर इलाके से धर दबोचा गया.

एडीजी अमित कुमार
एडीजी अमित कुमार

By

Published : Jan 9, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 6:20 PM IST

पटना:मोस्ट वांटेडदाऊद का खासम खास एजाज लकड़वाला को महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच ने पटना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है. राजधानी के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर पुल बाईपास के पास से उसे गिरफ्तार किया गया. इस मामले पर बोलते हुए एडीजी लॉ एंड आर्डर अमित कुमार ने बताया है कि महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की टीम को पटना पुलिस ने मदद की है. इसी कारण से गैंगस्टर एजाज लकड़वाला गिरफ्तार किया गया है.

एडीजी ने जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को मुंबई पुलिस ने पटना पुलिस से संपर्क किया और गैंगस्टर के बारे में जानकारी दी. साथ ही उसे गिरफ्तार करने में मदद मांगी. इसमें पटना पुलिस ने उनकी मदद की. इसके बाद उसे जक्कनपुर इलाके से धर दबोचा गया. साथ ही उन्होंने बताया कि लकड़वाला को गिरफ्तार करने के बाद महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच अपने साथ मुंबई ले गई.

जानकारी देते एडीजी अमित कुमार

एडीजी ने सिर्फ गिरफ्तारी को किया कन्फर्म
गैंगस्टर और वांछित अपराधी आखिरकार पटना क्यों आया था और उसकी क्या प्लानिंग थी इस सवाल पर बोलते हुए एडीजी ने कहा कि इसका जवाब मुंबई क्राइम ब्रांच के लोग ही दे सकते हैं कि आखिरकार उसका इरादा क्या था. मैं सिर्फ इस बात को कन्फर्म कर सकता हूं कि पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की है.

21 जनवरी तक के लिए लिया गया रिमांड पर
बता दें कि गैंगस्टर लकड़वाला मोतिहारी के रास्ते बस से पटना आ रहा था. इस दौरान मौके पर मौजूद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे पहचान लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल लकड़वाला को 21 जनवरी तक के लिए मुंबई पुलिस ने रिमांड पर लिया है.

Last Updated : Jan 9, 2020, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details