पटना: बिहार में इन दिनों लगातार साइबर फ्रॉड की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. साइबर ठगी के लिए आए दिन नए-नए तरीके साइबर फ्रॉड के माध्यम से अख्तियार किए जा रहे हैं. राज्य में नए मामलों के अनुसार साइबर अपराधी लोगों के नंबर का डाटा चुरा ले रहे हैं. आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी जेएस गंगवार की माने तो विगत सालों की तुलना में इन दिनों ज्यादातर काम डिजिटल माध्यम से हो रहे हैं, जिसका फायदा साइबर अपराधी लगातार उठा रहे हैं.
लोन के नाम पर ठगी
एडीजीजे एस गंगवार के मुताबिक साइबर फ्रॉड के माध्यम से आम जनता को विभिन्न तरह के प्रलोभन देकर उनकी कमाई को लूटा जा रहा है. साइबर फ्रॉड के माध्यम से केवाईसी के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम से मैसेज कर उस लिंक पर क्लिक करने को कहा जा रहा है. तो वहीं युवाओं को लोन के नाम पर ठगी का मामला इन दिनों ज्यादा आर्थिक अपराध इकाई पहुंच रहा है.
लिंक पर क्लिक न करने की अपील
जितेंद्र सिंह गंगवार ने आम जनता से अपील किया है कि अननोन नंबर से आए मैसेज ईमेल पर भूलकर भी क्लिक न करें. वरना उनकी कमाई निकाल ली जाएगी. आम लोगों को व्हाट्सएप के माध्यम से फर्जी नौकरी का ऑफर भी इन दिनों दिया जा रहा है. पुलिस विभाग के आर्थिक अपराध इकाई की ओर से इसको लेकर अलर्ट किया गया है.