बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस का लोगो इस्तेमाल कर अकाउंट चलाने वालों की अब खैर नहीं' - एडीजी जेएस गंगवार करेंगे कार्रवाई

सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस का लोगो इस्तेमाल कर अकाउंट चलाने वालों पर कार्रवाई (ADG JS Gangwar action) की जाएगी. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह ने कहा कि इसके लिए विभाग ने एक टीम को तैनात कर दी है, जो ऐसे लोगों की पहचान करेगा. उसके बाद उनलोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 4, 2023, 4:43 PM IST

एडीजी जेएस गंगवार ने कहा -सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस का लोगो यूज करने वालों पर होगी कार्रवाई

पटना: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस मुख्यालय के एडीजी जेएस गंगवार ने पुलिस का लोगो इस्तेमाल कर सोशल अकाउंट (fake bihar police logo user) चालने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. ऐसे लोगों की पहचान के लिए बकायदा एक टीम तैयार की गई है. यह टीम सोशल मीडिया पर ऐसे यूजरों की पहचान करेगी, जो पुलिस का लोगो इस्तेमाल का निजी अकाउंट चला रहे हैं. जेएस गंगवार ने कहा है कि इस लोगों के कारण भ्रम पैदा हो रहा है. पुलिस की वेरिफाइड अकाउंट तक लोग नहीं पहुंच पा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः BSSC Paper Leak: एडीजी बोले-'गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद जांच में तेजी, शक के दायरे में कई लोग'

विभाग की वेरिफाइड अकाउंट से जुड़ें लोगः सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस की वेरिफाइड सोशल अकाउंट मौजूद है. एडीजी मुख्यालय ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस अकाउंट से ज्यादा से ज्यादा आम लोग जुड़ें और इसे सरकारी अकाउंट समझें. लेकिन, कई लोगों ने बिहार पुलिस का लोगो इस्तेमाल कर बहुत सारे प्राइवेट अकाउंट बना लिया है. इससे भ्रम पैदा हो रहा है. साथ ही लोग हमारे वेरिफाइड अकाउंट तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इस समस्या को दूर करने के लिए बिहार पुलिस का लोगो इस्तेमाल करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है, ताकि उनपर कार्रवाई की जा सके.

"एडीजी मुख्यालय ने कहा कि बिहार पुलिस का एक वेरिफाईड सोशल एकाउंट है. हम चाहते हैं कि बिहार पुलिस के इस ऑफिशियल सोशल अकाउंट को आम जनता पहचाने और इसे सरकारी अकाउंट समझे. वहीं बहुत सारे लोग बिहार पुलिस का लोगो लगाकर प्राइवेट सोशल अकाउंट चला रहे हैं. इससे लोगों में भ्रम पैदा हो रहा है. इसलिए मैंने कहा था कि वैसे लोग जो बिहार पुलिस का लोगो इस्तेमाल कर रहे हैं, वह एक जनवरी तक लोगो हटा लें"-जेएस गंगवार, एडीजी मुख्यालय

अब लोगो यूज करने वालों पर होगी कार्रवाईः जेएस गंगवार ने कहा कि ऐसे लोग जो बिहार पुलिस का लोगो इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे लोगों को पिछले साल ही ताकीद कर दी गई थी कि वह लोगो का इस्तेमाल बंद कर दें. ऐसे लोगों को एक जनवरी तक का समय दिया गया था. वह समय अब पार हो गया है. अब ऐसे लोगों की पहचान के लिए विभाग ने सोशल मीडिया की एक विशेष टीम तैनात की है जो बहुत जल्द ऐसे लोगों की पहचान कर लेगा.

"अभी तक बिहार पुलिस का लोगो कई लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. अब ऐसे में पुलिस विभाग की सोशल मीडिया टीम तैयार हो रही है. ये लोग ऐसे लोगों की पहचान करेंगे, जिनके द्वारा बिहार पुलिस का लोगो यूज कर चैनल या अकाउंट चलाने से विभाग का अकाउंट होने का भ्रम पैदा हो रहा है. ऐसे लोगों को हम हटाएंगे और कार्रवाई करेंगे"-जेएस गंगवार, एडीजी मुख्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details