पटना:राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गये. अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. नये साल के पहले दिन से अपराधियों को बख्सने के मूड में नहीं है. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस एक्शन मूड में है. बिहार पुलिस अब अपराधियों पर ड्रोन से प्रहार करेगी. इसके लिए पुलिस ड्रोन खरीदेगा. दियारा क्षेत्र के साथ-साथ नक्सलियों और शराब माफियाओं पर बिहार पुलिस ड्रोन से निगरानी कर अपराधियों के मनसूबों को ध्वस्त करेगी.
ड्रोन से निगरानी:पटना में सोमवार को एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि नए साल में मिशन सुरक्षा के दूसरे चरण में अपराध की जड़ पर चोट करने के लिए ड्रोन पुलिस यूनिट की स्थापना की जाएगी. बिहार में मद्य निषेध विभाग द्वारा ड्रोन से निगरानी के बाद बिहार पुलिस ड्रोन यूनिट को मिशन सुरक्षा के तहत धरातल में उतारने की शुरुआत करने वाली है. उन्होने बताया कि अपराध की जड़ पर प्रहार करने के लिए पुलिस विशेष टीम और अभियान चलाने की तैयारी कर ली है.
"अब गांव में ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी. दियारा क्षेत्र में नक्सल प्रभावित इलाकों में भी ड्रोन का प्रयोग किया जाएगा. साथ ही साथ गांव में जाकर पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप बनाएगी.उस व्हाट्सएप ग्रुप पर अपराधियों के फोटो शेयर किए जाएंगे. सूचना देने वाले को भी इनाम दिया जाएगा. ड्रोन के माध्यम से पूरी निगरानी रखने की तैयारी की जा रही है. जिसका प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है."- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी मुख्यालय