एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार पटना:तमिलनाडु में मजदूरों के साथ तथाकथित हिंसा की खबर को लेकर पुलिस मुख्यालय सख्त है. मुख्य आरोपियों में से एक मनीष कश्यप फरार चल रहा है और दिल्ली में कई मीडिया चैनलों को इंटरव्यू दे रहा है. 2 राज्यों की पुलिस उसे तलाश रही है. पुलिस मुख्यालय की ओर से दावा किया गया है कि मनीष कश्यप की गिरफ्तारी शीघ्र होगी.
पढ़ें- Tamil Nadu Violence: फेक वीडियो मामले में बिहार के फेमस यूट्यूबर पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, जानें पूरा मामला
बोले एडीजी- 'तमिलनाडु प्रकरण में जल्द गिरफ्तारी': तमिलनाडु में मजदूरों के साथ मारपीट की घटना को सोशल मीडिया पर बढ़ा चढ़ा कर दिखाया गया था. कईयों ने तो झूठे खबर भी प्रकाशित किए थे. आर्थिक अपराध इकाई ने मामला भी दर्ज किया है. अबतक दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. मुख्य अभियुक्त में से एक मनीष कश्यप की तलाश तमिलनाडु और बिहार की पुलिस कर रही है लेकिन मनीष कश्यप लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है.
"पुलिस की टीम गठित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस के कल्याण के लिए भी मुख्यालय ने कदम उठाए हैं. बीमारी के हालात में पुलिसकर्मियों को ₹300000 तक का ब्याज रहित सहयोग पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा. 6 महीने बाद वह रकम को किश्तों में वापस कर सकते हैं. इसके अलावा पुलिसकर्मी को अपने बच्चों के लिए स्टडी के लिए जो कर्ज मिलते थे उसे भी दुगना कर दिया गया है."-जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय
फरार चल रहा बिहार का फेमस यूट्यूबर:बिहार और तमिलनाडु की पुलिस कई राज्यों में छापेमारी कर रही है. मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए तमिलनाडु पुलिस ने भी जाल बिछा रखा है और लगातार छापेमारी की जा रही है.एडीजी पुलिस मुख्यालय जी एस गंगवार ने कहा कि भ्रामक सूचना फैलाने के आरोप में कल भी मनीष कश्यप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पहले से भी एक मामले में वह फरार चल रहा है.
पूरा प्रकरण:दरअसल बिहार के फेमस यूट्यूबर ने तमिलनाडु में हिंदी भाषी मजदूरों के साथ कथित हिंसा की खबरें दिखाई थी. वीडियो भी सामने आए थे. वायरल वीडियो की जांच में ये फेक निकले. पुलिस ने जानकारी दी थी कि यूट्यूबर ने स्क्रिप्टेड वीडियो शेयर किया था. इसके बाद भी कई और वीडियो सामने आए हैं. ऐसे में बिहार के यूट्यूबर पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है.