पटना: सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबारके दौरान एडीजी मुख्यालय की क्लास लगा दी. फरियादियों की शिकायत सुनने के क्रम में कुछ ऐसा हुआ कि सीएम नीतीश कुमार को एडीजी मुख्यालय को फोन लगाना पड़ा. थोड़ी देर रिंग होने के बाद एडीजी मुख्यालय ने नीतीश कुमार का फोन रिसीव किया.
पढ़ें- CM Janta Darbar: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 106 फरियादियों की सीएम ने सुनी फरियाद
सीएम ने लगायी एडीजी मुख्यालय की क्लास: दरअसल भागलपुर से आई एक महिला शिकायतकर्ता जब सीएम को अपनी समस्या बताने लगी तो फूट-फूट कर रोने लगी. सीएम नीतीश कुमार ने महिला की फाइल को पढ़ा और महिला से कहा 'आपकी समस्या क्या है, केस दर्ज काहे नहीं होता है.' महिला ने रोते हुए कहा बड़ी उम्मीद से आपके पास आए हैं. इसके बाद सीएम ने अपने बगल में खड़े अधिकारियों को एडीजी को फोन लगाने का निर्देश दिया.
फोन उठाने में देरी होने पर फटकारा: सीम के बगल में खड़े अधिकारियों ने एडीजी को फोन किया लेकिन एडीजी ने फोन उठाने में देरी कर दी. बस इतना था कि जैसे ही एडीजी ने फोन उठाया, सीएम ने कहा आपको सुनाई कम पड़ता है क्या.
कई बार आपका फोन रिंग कर रहा था. आप उठाते नहीं हैं, सुनबे नहीं किए तो आइए इधर.- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
जमीन से जुड़ी समस्या लेकर पहुंची थी महिला:इसके बाद एडीजी जी एस गंगवार भागे भागे सीएम के पास पहुंचे. फिर सीएम ने उनसे महिला की शिकायत पर ध्यान देते हुए जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि महिला दूर से आई है. इसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो रही है, जरा देखिए, तुरंत देखिए.
दरअसल भागलपुर से आई महिला जमीन से संबंधित मामले को लेकर के पहुंची हुई थी. महिला के जमीन पर दबंगों का कब्जा का मामला था, जिसमें महिला की कंप्लेंट थाने में दर्ज नहीं हो रही थी. इसी मामले को लेकर सीएम ने एडीजी मुख्यालय को कॉल किया था.