पटना: शुक्रवार को विश्वकर्मा जयंती के मौके पर सरकारी छुट्टी (Government Holiday) होती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन (PM Modi Birthday) सेलिब्रेट करने के लिए बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेगा टीकाकरण अभियान (Mega Vaccination Campaign) रखा. छुट्टी का दिन होने के बावजूद स्वास्थ्यकर्मी टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए ड्यूटी पर मौजूद रहे. ऐसे में राज्य स्वास्थ्य समिति ने बोनस के तौर पर सभी स्वास्थ्यकर्मियों पर 250 रुपये अतिरिक्त खर्च किए हैं.
ये भी पढ़ें: पीएम के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, लगे 2.20 करोड़ से अधिक डोज
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार की तरफ से जारी आदेश के तहत वैक्सीनेशन के विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए अभियान में लगे संबंधित पदाधिकारी स्वास्थ्यकर्मी और वाहन चालकों, जिसमें वेरीफायर, वैक्सीनेटर और ड्राइवर शामिल हैं, उनके लिए 150 रुपये लंच की व्यवस्था के साथ-साथ 100-100 रुपये का नकद भुगतान किए जाने का निर्देश है.