बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपर मुख्य सचिव ने मंत्रियों के आप्त सचिव को पत्र लिखकर दी सलाह, 'कोरोना काल में क्षेत्र में ना घूमें मंत्रीजी' - letter to Secretary of Ministers

बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर सभी मंत्रियों के आप्त सचिव को पत्र लिखकर मंत्रियों से क्षेत्र में भ्रमण नहीं करने का आग्रह किया है. पत्र में कहा गया है कि मंत्रियों के क्षेत्रों में भ्रमण से लोगों के द्वारा गंभीरता से निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है.

अपर मुख्य सचिव ने मंत्रियों के आप्त सचिव को लिखा पत्र
अपर मुख्य सचिव ने मंत्रियों के आप्त सचिव को लिखा पत्र

By

Published : May 23, 2021, 11:03 PM IST

पटनाःकोरोना महामारी को देखते हुए बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने मंत्रियों से क्षेत्र में न जाने का आग्रह करते हुए पत्र लिखा है. यह पत्र मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से सभी मंत्रियों के आप्त सचिव को जारी किया गया है. जिसमें मंत्रियों के क्षेत्र और प्रभार वाले जिले में भ्रमण नहीं करने को लेकर अनुरोध किया गया है. पत्र में आम लोगों के द्वारा प्रतिबंधों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की बात कही गई है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में लॉकडाउन का असर: बेरोजगारी दर में इजाफा, कई क्षेत्रों के लाखों लोग प्रभावित

जारी पत्र में क्या है?
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने मंत्रियों के आप्त सचिव को पत्र में लिखा है कि "कोरोना महामारी के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा आदेशित प्रतिबंधों की अवधि में माननीय मंत्रियों के द्वारा सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन और अन्य कार्यों को लेकर घूमने और दौरा करने की सूचनाएं मिल रही है. इस समय बिहार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रभाव में है. संक्रमण रोकथाम को लेकर सरकार ने कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. वहीं मंत्रियों के क्षेत्रों में भ्रमण से लोगों के द्वारा गंभीरता से निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है. इसलिए मंत्रियों को क्षेत्र भ्रमण करने से मना करें."

इसे भी पढ़ेंः विपक्ष का आरोप: सरकार नहीं कर रही ब्लैक फंगस से निपटने की तैयारी, महामारी घोषित करने में हुई देर

मंत्रियों के घूमने की मिल रही थी सूचना
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार मंत्रियों द्वारा अपने क्षेत्र और प्रभार वाले जिले में जाकर निरीक्षण के साथ-साथ अन्य कार्य किए जा रहे थे. इसे लेकर अपर मुख्य सचिव ने यह पत्र सभी मंत्रियों के आप्त सचिव को भेजा है. एक तरह से यह पत्र उन मंत्रियों के लिए है जो मंत्री लॉकडाउन में घूम रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details