पटना: जिले के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क इलाके में एक युवक को ब्राउन शुगर लेने वाले कुछ युवकों ने चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. घटना में युवक की जांघ और पेट में नशेड़ियों ने तीन बार चाकू से वार किया जिससे घटनास्थल पर ही युवक गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया.
पटना: नशेड़ियों ने युवक पर चाकू से किया हमला, PMCH में भर्ती - युवक पर चाकू से हमला
घायल युवक ने बताया कि काम के सिलसिले में वह घर से बाहर गया था. तभी कुछ अज्ञात नशेड़ी उसके साथ गाली-गलौज और बदतमीजी करने लगे. वहीं, फिरोज ने अभद्र व्यवहार कर रहे युवकों का विरोध किया तो नशे में धुत युवकों ने फिरोज पर चाकू से हमला कर दिया.
'इलाके में है नशेड़ियों का आतंक'
मामले की जानकारी देते हुए पटना के पीएमसीएच इमरजेंसी वार्ड में भर्ती घायल युवक फिरोज ने बताया कि काम के सिलसिले में वह घर से बाहर गया था. तभी कुछ अज्ञात नशेड़ी उसके साथ गाली-गलौज और बदतमीजी करने लगे. वहीं, फिरोज ने अभद्र व्यवहार कर रहे युवकों का विरोध किया तो नशे में धुत युवकों ने फिरोज पर चाकू से वार कर दिया. साथ ही फिरोज ने बताया कि इलाके में नशेड़ियों का आतंक काफी बढ़ गया है.
डीएम ने की बैठक
बता दें कि राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में ब्राउन शुगर और अन्य मादक पदार्थों का सेवन युवक लगातार कर रहे हैं और पुलिस इन मादक पदार्थ बेचने वाले माफियाओं पर अंकुश लगाने में हमेशा विफल साबित हो रही है. इसी संबंध में बीते दिनों हाल ही में जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की थी. साथ ही स्थिति नियंत्रित करने के लिए दिशानिर्देश भी दिया था.