बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आम्रपाली ने की पति से शिकायत 'सइयां जी सेल्फिस निकले', गाने में सुनिये एक्टर के बहाने - Dinesh Lal Yadav Nirahua

अपनी अदाकारी के लिए पहचानी जाने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey Song) का एक गाना खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पति से नाराज दिख रहीं है. इस सॉन्ग की कहानी बिल्कुल आम पति पत्नी की कहानी से जुड़ी हुई, जहां पत्नियों को अक्सर शिकायत होती है कि उनके पति बाहर घमुाने का वादा करके भूल जाते हैं और उन पर कोई ध्यान नहीं देते.

एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे
एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे

By

Published : Dec 26, 2022, 9:26 AM IST

पटनाः भोजपुरिया फिल्मों की खूबसूरत अदाकारा आम्रपाली दुबे(Actress Amrapali Dubey) का दो दिन पहले ही रीलीज हुआ नया वीडियो सॉन्ग 'सइयां जी सेल्फिस निकले' (Saiya Ji Selfish Nikale) काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखते ही देखते लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस कमाल के हैं. आम्रपाली दुबे का ये नया गाना (Amrapali Dubey New gaana) वीडियो 7 हेवन भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है.

ये भी पढ़ेंः24 घंटे के अदर यूपी पुलिस ने ढूंढे गहने-मोबाइल : आम्रपाली दुबे बोलीं- 'CM योगी का धन्यवाद'

गाने में निरहुआ ने दी है अपनी आवाजःइस वीडियो सॉन्ग में आम्रपाली दुबे के सइयां एजाज़ अहमद बने हैं. इसमें आम्रपाली अपने सइयां यानी एजाज अहमद से नाराज नजर आ रही हैं. इस गाने में मेगा स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने अपनी आवाज दी है. साथ ही एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने खुद इसे अननी आवाज में गया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. उनका ये गाना बेहद ही गुदगुदाने वाला गाना है, जिसे सुनकर फैन्स काफी खुश हो रहे हैं. गाने को रिलीज हुए अभी दो ही दिन हुआ है और इसे दो लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं.

एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे

संगीत साजन मिश्रा का हैःमें दिख रही इस गाने में आम्रपाली दुबे का इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही लुक देखते ही बन रहा है. सॉन्ग को बेहद ही खूबसूरती से फिल्माया भी गया है. इस गाने का संगीत साजन मिश्रा ने दिया है. वहीं, गीतकार दिंवगत गीतकार श्याम देहाती हैं. गाने का डायरेक्शन अनंजय रघुराज ने किया है और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं. डीओपी साहिल अंसारी रोहित येवले और एडिटिंग शिवा शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर मोहनीश, डीआय नरेंद्र और साउंड राजेश शर्मा द्वारा किया गया है. गाने के पीआरओ संजय भूषण पटियाला है.

आम्रपाली के अदाओं के हैं चर्चेःआपको बता दें कि भोजपुरिया फिल्मों की खूबसूरत अदाकारा आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) अपनी अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. उनकी अदाओं के चर्चे खूब हैं. फैंस उन पर खूब प्यार लुटाते हैं. बात अगर फिल्मों की करें तो एक्ट्रेस के पास अभी ढेरों फिल्में हैं, जिसमें वो काम कर रही हैं. इसमें ‘मंडप’, ‘मेरे हसबैंड की शादी है’, ‘साजन’ और ‘परिवर्तन’ जैसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इनमें वो निरहुआ, समर सिंह और प्रवेश लाल यादव के साथ नजर आएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details