बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpuri Latest News: शादी के बाद प्रेगनेंट हुईं आम्रपाली! फिर भी पति विक्रांत क्यों हैं नाराज? - भोजपुरी फिल्म 2023

भोजपुरी की दमदार एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे कुछ दिनों से काफी चर्चा में थीं. वजह थी उनके प्रेग्नेंट होने की खबरें, लेकिन इसकी पीछे की सच्चाई क्या थी इससे पर्दा अब उठ चुका है. इससे पहले उन पर खूब लांछन लगाए गए और ताने भी कसे गए, लेकिन अपने उपर लगे इस दाग को आम्रपाली ने खामोशी से सहा. जब हकीकत लोगों के सामने आई तो दूध का दूध पानी का पानी हो गया.

शादी के बाद प्रेगनेंट हुई आम्रपाली
शादी के बाद प्रेगनेंट हुई आम्रपाली

By

Published : Feb 16, 2023, 7:47 AM IST

पटनाः एक्ट्रेसआम्रपाली दुबेके बेबी बंप वाली जो तस्वीर वायरल हो रही थी वो उनकी अपकमिंग फिल्म 'दाग: एगो लाछन' की है. जिसमें वो एक बच्चे की मां का रोल अदा कर रही हैं. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. इसे एंटर 10 टेलीविज़न प्राइवेट लिमिटेडइस की ओर से जारी किया गया है. फिल्म में उनके साथ विक्रांत सिंह राजपुत और रितेश पांडे भी नजर आएंगे. इस फिल्म में एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता भी हैं, जो सेंकेड लीड एक्ट्रेस के तौर पर हैं. रितेश पांडे आम्रपाली के देवर का रोल अदा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःBhojpuri Latest News: आम्रपाली के इस वीडियो को देख फैंस पूछ रहे- बियाह हो गइल का हो?

फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजारःफिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अब आम्रपाली दुबे के फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म फुल रोमांटिक मूवी है, जिसमें दो भाईयों के बीच के प्यार और तकरार को भी दिखाया गया है. फिल्म में आम्रपाली की स्थिति वैसी ही है जैसा अक्सर समाज में महिलाओं को बच्चा ना होने पर हो जाती है. बाद में वो प्रेगनेंट होती भी हैं, तो उन्हें लांछन का सामना करना पड़ता है. भाई भाई पर शक करता है, क्योंकि आम्रपाली के पति विक्रांत सिंह राजपुत बाप बनने के काबिल नहीं रहते हैं, इस वजह से सभी को देवर रितेश पर शक हो जाता है, जो अपनी भाभी को बहुत ज्यादा मानता है. इसके बाद परिवार में महाभारत शुरु हो जाती है. अब आम्रपाली दुबे पर लगा ये दाग कैसे धुलता है ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा. तब तक आप भी इंतजार किजीए.

फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैंः दाग़ एगो लांछन फिल्म का गीत-प्यारेलाल यादव, अरविंद तिवारी, सत्या सावरकर, विनय निर्मल का है, जबकि इसके निर्देशक प्रेमांशु सिंह, सह निर्देशक एम डी मजर खान हैं. सहायक निर्देशक प्रवेश चौहान, अमलेश, निपु श्रीवास्तव और निर्माता - निशांत उज्जवल हैं. लेखक मनोज के कुशवाहा और छायाकार मनोज सिंह हैं, कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी की है. प्रोडक्शन कंट्रोलर रमेश चौरसिया व नन्हे पाण्डेय हैं. पोस्ट प्रोडक्शन ब्लिट्ज एंटरटेनमेंट और 3 स्टूडियो का है, लाइन प्रोड्यूसर अखिलेश राय और ड्रेस डिजाइनर विद्या विष्णु हैं. फिल्म रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details