पटना: देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. संक्रमण के मामले लगातारबढ़ते जा रहे हैं. बिहार में तो कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां कोरोना ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस बीच भोजपुरी सिनेमा उद्योग भी कोरोना की चपेट में आ गया है. अभिनेत्री आम्रपाली दुबे संक्रमित हो गई हैं. साथ ही भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ भी कोरोना पॉजिटिव होकर पहले से ही अस्पताल में भर्ती हैं.
भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. इंस्टाग्राम पर आम्रपाली ने लिखा कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं और मेरा परिवार डॉक्टरों की सलाह ले रहे हैं। कृपया चिंता न करें. मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं. मेरे और परिवार को लिए दुआ करें.