पटना: हाल ही में रिलीज हुई बहुचर्चित फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj Movie) में राजकुमारी संयोगिता की बहन रागिनी का किरदार निभा रही रायपुर की ऐश्वर्या राज भाकुनी ( Actress Aishwarya Raj Bhakuni) को बिहार और बिहारी बहुत पसंद हैं. ऐश्वर्या का कहना है कि वह पहले भी कई बार बिहार आ चुकी हैं और उनके कई सारे दोस्त पटना के ही हैं. ऐश्वर्या कई सारे सीरियल्स में अपनी अदाकारी का कमाल दिखा चुकी हैं.
पढ़ें- पटना में रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर, बोलीं- 'बिहार का लिट्टी-चोखा बहुत पसंद है मुझे'
'पटना से है खास लगाव': ईटीवी भारत से खास बातचीत में ऐश्वर्या ने बताया कि वह पहले भी पटना आ चुकी हैं और यहां सब कुछ पहले जैसा ही है. मेरे कई सारे दोस्त पटना और बिहार से हैं इसलिए मेरा बिहार से खास लगाव रहा है. सम्राट पृथ्वीराज फिल्म को लेकर ऐश्वर्या ने कहा कि इस फिल्म को करने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट थी. फिल्म के डायरेक्टर डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी एक बड़ा नाम हैं. मेरे मम्मी पापा डॉक्टर द्विवेदी के तब से फैन हैं , जब से वह चाणक्य सीरियल लेकर आए थे. फिल्म में लीड रोल कर रहे हैं अक्षय कुमार मेरे फेवरेट स्टार हैं. जब यह फिल्म मिली तो बहुत मेहनत भी करनी पड़ी. डांस रिहर्सल करना पड़ा , वर्कशॉप भी ज्वाइन करना पड़ा , ऑडिशन भी देने पड़े.
"पटना बिल्कुल नहीं बदला. मेरे ज्यादातर दोस्त पटना बिहार से ही हैं. मैं इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड थी. डॉक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी के मेरे मम्मी पापा बहुत बड़े फैन हैं. अक्षय सर मेरे हमेशा से फेवरेट एक्टर रहे हैं. जब ये फिल्म मिली तो इसके लिए बहुत मेहनत की. बहुत ज्यादा डांस रिहर्सल किए. बहुत ऑडिशन दिए थे. पृथ्वी राज चौहान बचपन से ही मेरे फेवरेट थे. मेरा नाम भी उन्हीं से इंस्पायर्ड है. मैं उनके बारे में बहुत सी बातें जानती थी. मेरा फेवरेट टीवी शो भी पृथ्वीराज चौहान था. बड़े स्टार कास्ट के साथ बड़े बैनर में काम करना मेरे लिए बड़ी बात है. ऐसे ही किसी फिल्म में लीड रोल करना मेरा सपना है."-ऐश्वर्या राज भाकुनी, अभिनेत्री