बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'I Love Patna' एक्ट्रेस ऐश्वर्या राज भाकुनी बोलीं- मेरे ज्यादातर दोस्त हैं बिहारी

सम्राट पृथ्वीराज फिल्म से चर्चा में आई अभिनेत्री ऐश्वर्या राज भाकुनी अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए पटना आई हैं. इस दौरान ऐश्वर्या ने कहा कि उन्हें पटना और बिहार बहुत पसंद है. उनके कई सारे दोस्त भी यहीं से ताल्लुक रखते हैं. बिहार आना बहुत अच्छा लगता है. पढ़ें पूरी खबर..

Actress Aishwarya Raj Bhakuni
Actress Aishwarya Raj Bhakuni

By

Published : Jun 8, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 6:38 PM IST

पटना: हाल ही में रिलीज हुई बहुचर्चित फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj Movie) में राजकुमारी संयोगिता की बहन रागिनी का किरदार निभा रही रायपुर की ऐश्वर्या राज भाकुनी ( Actress Aishwarya Raj Bhakuni) को बिहार और बिहारी बहुत पसंद हैं. ऐश्वर्या का कहना है कि वह पहले भी कई बार बिहार आ चुकी हैं और उनके कई सारे दोस्त पटना के ही हैं. ऐश्वर्या कई सारे सीरियल्स में अपनी अदाकारी का कमाल दिखा चुकी हैं.

पढ़ें- पटना में रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर, बोलीं- 'बिहार का लिट्टी-चोखा बहुत पसंद है मुझे'

'पटना से है खास लगाव': ईटीवी भारत से खास बातचीत में ऐश्वर्या ने बताया कि वह पहले भी पटना आ चुकी हैं और यहां सब कुछ पहले जैसा ही है. मेरे कई सारे दोस्त पटना और बिहार से हैं इसलिए मेरा बिहार से खास लगाव रहा है. सम्राट पृथ्वीराज फिल्म को लेकर ऐश्वर्या ने कहा कि इस फिल्म को करने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट थी. फिल्म के डायरेक्टर डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी एक बड़ा नाम हैं. मेरे मम्मी पापा डॉक्टर द्विवेदी के तब से फैन हैं , जब से वह चाणक्य सीरियल लेकर आए थे. फिल्म में लीड रोल कर रहे हैं अक्षय कुमार मेरे फेवरेट स्टार हैं. जब यह फिल्म मिली तो बहुत मेहनत भी करनी पड़ी. डांस रिहर्सल करना पड़ा , वर्कशॉप भी ज्वाइन करना पड़ा , ऑडिशन भी देने पड़े.

"पटना बिल्कुल नहीं बदला. मेरे ज्यादातर दोस्त पटना बिहार से ही हैं. मैं इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड थी. डॉक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी के मेरे मम्मी पापा बहुत बड़े फैन हैं. अक्षय सर मेरे हमेशा से फेवरेट एक्टर रहे हैं. जब ये फिल्म मिली तो इसके लिए बहुत मेहनत की. बहुत ज्यादा डांस रिहर्सल किए. बहुत ऑडिशन दिए थे. पृथ्वी राज चौहान बचपन से ही मेरे फेवरेट थे. मेरा नाम भी उन्हीं से इंस्पायर्ड है. मैं उनके बारे में बहुत सी बातें जानती थी. मेरा फेवरेट टीवी शो भी पृथ्वीराज चौहान था. बड़े स्टार कास्ट के साथ बड़े बैनर में काम करना मेरे लिए बड़ी बात है. ऐसे ही किसी फिल्म में लीड रोल करना मेरा सपना है."-ऐश्वर्या राज भाकुनी, अभिनेत्री

ऐश्वर्या के पास कामों का अंबार: ऐश्वर्या ने फिल्म में काम करने के दौरान हुए अनुभव के बारे में बताया कि वर्तमान दौर के स्टार अक्षय कुमार और सोनू सूद के साथ काम करने में आनंद आया. अक्षय कुमार के साथ हर हीरोइन काम करना चाहती है, मेरे बचपन का सपना पूरा हुआ. मेरे पिता रमेश सिंह भाकुनी क्रेडा में चीफ इंजीनियर हैं और मां बबीता भाकुनी हाउसवाइफ हैं. माता-पिता शुरू में चिंतित थे कि कैसे मुंबई में रह पाऊंगी. मेरी जिद पर उन्होंने अनुमति दी. तेनालीराम सीरियल के अलावा तेलुगु फिल्म में भी अभिनय कर रही हूं.

सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर बनी फिल्म: बता दें कि फिल्म की कहानी महाकाव्य पृथ्वीराज रासो पर आधारित है. इसमें महानता की प्रतिमूर्ति सम्राट पृथ्वीराज चौहान के संपूर्ण जीवन का वर्णन मिलता है. फिल्म में उनकी वीरता और संघर्ष के साथ ही संयोगिता के साथ उनके प्रेम और विवाह को बहुत खूबसूरती के साथ फिल्माया गया है. फिल्म में तराइन के युद्ध को दिखाया गया है, जिसमें सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने मुस्लिम आक्रमणकारी मोहम्मद गौरी को शिकस्त दी थी और उसके बाद कैसे जयचंद देश का बड़ा गद्दार साबित हुआ इसे फिल्म में बखूबी दर्शाया गया है.

लोगों को खूब भा रही फिल्म:दर्शकों ने इस फिल्म में अक्षय कुमार के अभिनय के साथ-साथ मानुषी छिल्लर के अभिनय की भी तारीफ की है. फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज में सुपरस्टार अक्षय कुमार लीड रोल यानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान के किरदार में हैं. जबकि पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने इस फिल्म से संयोगिता के रोल के साथ सिनेमाई दुनिया में पर्दापण किया है. वहीं, अभिनेता संजय दत्त काका कान्हा के किरदार में, सोनू सूद चंदबरदाई, मानव विज मौहम्मद गौरी और आशुतोष राणा कन्नौज के राजा जयचंद के किरदार में हैं. राजकुमारी संयोगिता की बहन रागिनी का किरदार ऐश्वर्या राज भाकुनी ने निभाया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Jun 8, 2022, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details