पटना: भोजपुरी दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक फिल्म और गाना रिलीज हो रहे हैं. इसी बीच भोजपुरी एक्टर यश कुमार और प्रमोद शास्त्री की फिल्म 'दत्तक पुत्र' का धांसू ट्रेलर आउट हो गया है. इस फिल्म में यश कुमार दत्तक पुत्र के रोल में नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर से अपनी अदाकारी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. इस फिल्म के निर्माता विनोद कुमार गुप्ता और निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं.
कुछ खास है यह फिल्म:यश कुमार का मानना हैं कि यह एक अलग तरह के रिश्ते पर आधारित फिल्म है. भोजपुरी दर्शकों के लिए यह एक रोचक कहानी है जो आज हर घर में देखने को मिलती है. "हम सभी ने इस पर बेहद मेहनत की है और एक शानदार फिल्म बनाई है. अब यह दर्शकों को तय करना है कि फिल्म उन्हें कैसी लगी. अभी एक झलक आई है, फिल्म भी जल्द ही रिलीज होगी."
लीड रोल में नजर आएंगे ये कलाकार: बता दें कि फिल्म दत्तक पुत्र में यश कुमार, शुभी शर्मा और देव के साथ, विनोद मिश्रा, देव सिंह, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, समर्थचतुर्वेदी, मनीष चतुर्वेदी, राधे खान, ग्लोरीमोहन्ता, बब्लू खान, शिवेश तिवारी, रुबेश यादव मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का डायलोग एस.के. चौहान ने लिखा है. डीओपी जगमिंदर सिंह हुंदल हैं. संगीतकार आजाद सिंह और राम प्रवेश ठाकुर हैं.