बिहार

bihar

By

Published : Feb 16, 2023, 9:32 AM IST

ETV Bharat / state

Bhojpuri Latest News: सबको पछाड़ते हुए भोजपुरी के 'शाहरुख खान' बने प्रदीप पांडे चिंटू, लग गई अवार्ड्स की झड़ी

भोजपुरी के जाने माने ट्रेंडिंग एक्टर्स खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, रितेश पांडे, दिनशे लाल यादव, अरविंद अकेला कल्लू और प्रदीप पांडे चिंटू जैसे कलाकारों के दम पर आज भोजपुरी इंडस्ट्री अपनी उंचाईयों को छु रही है. इन तमाम लोगों के बीच अगर बात प्रदीप पांडे चिंटू की करें तो वो अपनी इस छोटी सी उम्र में ही भोजपुरी सिनेमा में लगातार नए-नए कीर्तयमान बना रहे हैं. इन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री का शाहरूख खान भी कहा जाने लगा है.

प्रदीप पांडे चिंटू
प्रदीप पांडे चिंटू

पटनाःभोजपुरी सिनेमा इन दिनों अपने एक्टर और एक्ट्रेस के धमाकेदार किरदार, एक्शन फिल्मों और वीडियो सॉन्ग के कारण काफी पॉपुलर हो गई है. हाल ही में 17वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीत चुके प्रदीप पांडे चिंटूने एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है. इस तरह उनकी झोली में अब तक 4 बेस्ट एक्टर अवार्ड आ चुके हैं. जो भोजपुरी सिनेमा और खुद एक्टर के लिए काफी गर्व की बात है. इन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. आज इनकी फैंस फॉलोइंग पवन सिंह और खेसारी लाल से भी ज्यादा है.

ये भी पढ़ेंःBhojpuri Film Award 2023: निरहुआ और प्रदीप चिंटू को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, आम्रपाली दुबे ने भी मारी बाजी

ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर चुने गएः उन्हें पिछले साल और इस साल में 4-4 अवॉर्ड शो में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. हाल ही में चिंटू को मुंबई में आयोजित हुए ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला है. ये अवार्ड भी उन्हें उनकी फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ के लिए मिला है. बताया जाता है कि भोजपुरी में ये पहले एक्टर हैं, जिन्हें एक के बाद एक चार बार बेस्ट एक्टर का एवार्ड मिला है. जिस तरह भोजपुरी फिल्मों में चिंटू धमाकेदार रोल अदा करते हैं उसी तरह अवॉर्ड शो में भी चिंटू मंच पर अपना जलवा बिखेरते नजर आते हैं. इन्होंने सभी को पीछे छोड़ते हुए इतनी कम उम्र में जो खिताब जीते हैं, वो काफी काबिले तारीफ हैं. उनके फैंस उनकी इस कामेयाबी पर भर-भरकर बधाई दे रहा है.

पोज देते प्रदीप पांडे चिंटू

ये हैं चिंटू को मिले अब तक के अवार्डः चिंटू को सबसे पहले अयोध्या में आयोजित भोजपुरी सिने अवॉर्ड, उसके बाद झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर अवार्ड और 17वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड में भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. उसके बाद अब उन्हें हाल ही में ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड में भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. जिसे पाकर चिंटू काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अवॉर्ड वाली तस्वीर शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा- 'एक बार फिर ग्रीन सिनेमा अवार्ड्स ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता. थैंक यू और दिल से लव यू ऑल. ये आप सबके प्यार और विश्वास की नतीजा है'. उनके फैंस उनके इस पोस्ट पर ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details