बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpuri Holi Song 2023: पवन सिंह ने साली पर ऐसे डाला रंग कि नाराज हो गईं डिंपल, गीत 'असों के डललका' ने मचाया बवाल - ईटीवी भारत न्यूज

होली के त्योहार को अब कुछ ही हफ्ते बच गए हैं, इससे पहले होली के कई गीत सोशल मीडिया पर रिलीज के साथ ही वायरल हो रहे हैं, इन होली गीतों को सुन कर लोगों पर होली का खुमार अभी से सवार है. खेसारी लाल, पवन सिंह, अरविंद अकेला, शिल्पी राज समेत कई भोजपुरी सिंगर अपने होली सॉन्ग लेकरआ गए हैं. इन सब के बीच पवन सिंह एक और होली गीत असों के डललका रिलीज हुआ है, जो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.

एक्टर पवन सिंह और एक्ट्रेस डिंपल सिंह
एक्टर पवन सिंह और एक्ट्रेस डिंपल सिंह

By

Published : Feb 18, 2023, 7:33 AM IST

पटनाःभोजपुरी के स्टार सिंगर औरएक्टर पवन सिंह हर साल की तरह इस साल भी होली पर बवाल मचा रहे हैं. उनके फैंस उनके गाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. पवन सिंह का नया म्यूजिक वीडियो 'असों के डललका' को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने को एक दिन में 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में पवन सिंह भोजपुरी एक्ट्रेस डिंपल सिंह के साथ नजर आए हैं. एक्टर और एक्ट्रेस इस गाने पूरी तरह रंगों में सराबोर नजर आ रहे हैं. इस वीडियो सान्ग में अन्य लोग भी जमकर होली खेलते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःBhojpuri Holi Geet 2023: 'चोख पिचकरिया से रंग ठोपे-ठोप चुवे', होली के रंग में मदहोश पवन और श्वेता के इस गाने ने मचाया बवाल

1 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है गानाःहोली सॉन्ग असो के डललका में स्टाप कास्ट परफोर्मेंस काफी अच्छा है, इस गाने में पवन सिंह अपनी को स्टार को जबरदस्ती रंग डालते नजर आ रहें हैं. जिस पर एक्ट्रेस डिपंल उनसे शिकायत भी कर रही हैं. इस गाने को डीआरएस म्यूजिक कंपनी की ओर से रिलीज किया गया है. जो रिलीज होते ही 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है. इस गाने में एक्ट्रर पवन सिंह एकट्रेस के साथ नॉटी मूड में नजर आ रहे हैं. इस होली गीत में पवन सिंह का एक्सप्रेशन भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

एक्टर पवन सिंह और एक्ट्रेस डिंपल सिंह

कोरियोग्राफी बॉबी जैक्शन की हैःइस गाने का रिलिक्स कोनू सरगम के हैं. जबकि म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है. कोरियोग्राफी बॉबी जैक्शन की है. आपको बता दें कि इससे पहले पवन सिंह का एक और होली गीत 'चोख पिचकरिया से रंग ठोपे-ठोप चुवे' वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुआ था, जो आज भी लोगों के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने मे वो भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता महारा के साथ नजर आ हैं. अब 'असों के डललका' गाना भी पवन सिंह का लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details