पटना:राजधानी पटना के गांधी मौदान में रविवार की सुबह 5 बजे गवर्नमेंट ऑफ बिहार की ओर से पटना हाफ मैराथन की शुरूआत (Patna Half Marathon) की गई. गांधी मैदान के गेट नंबर 7 से 3 दौर निकाली गई. स्वर्णिम विजय दिवस और आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर पटना हाफ मैराथन आयोजित की गई है. इसमें विजय दौड़ 21 किलोमीटर का, स्वतंत्रता दौड़ 10 किलोमीटर का और उस्ताद दौड़ 3 किलोमीटर का है. इस दौड़ में अभिनेता मिलिंद सोमन (Actor Milind Soman) भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-बिहार दिवस पर जमुई में मिनी मैराथन का आयोजन
पटना हाफ मैराथन की शुरूआत:पटना हाफ मैराथन में दौड़ने के लिए बिहार और बाहर प्रदेशों से आए एनसीसी कैडेट्स लगभग 4905 की संख्या में शामिल हुए. 21 किलोमीटर की दौड़ में 705 प्रतिभागी, 10 किलोमीटर की दौड़ में 1700 प्रतिभागी और 3 किलोमीटर की दौड़ में 2500 प्रतिभागी शामिल हुए. पटना हाफ मैराथन को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिलिंद सोमन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इस मौके पर उन्होंने खुद दौड़ लगाई. मिलिंद सोमन ने दौड़ कर पूरे गांधी मैदान का चक्कर लगाया.