पटनाः भोजपुरी के हीट मशीन खेसारी लाल यादव और सिंगर नेहा राज एक गाना 'भगिनवा के फुआ' को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, खेसारी का ये गाना भी यूट्यूब पर बवाल मचाने वाला है, इस होली गीत में भी खेसारी लाल यामिनी के साथ नजर आ रहे हैं, इससे पहले इन दोनों का गाना गरम गोदाम काफी वायरल हुआ था, जिसमें यामिनी के बोल्ड सीन देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. अब इनका नया गाना 'भगिनवा के फुआ' को सारेगामा हम भोजपुरी चैनल से रिलीज हुआ है, जिसमें दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःBhojpuri Latest News: खेसारी और यामिनी सिंह के बोल्ड अंदाज ने मचाया यूटयूब पर गदर, 'गरम गोदाम' में एक्ट्रेस ने पार की हदें
Bhojpuri Holi Song 2023: होली से पहले आ गई 'भगिनवा के फुआ', खेसारी और यामिनी का नया गाना मचा रहा धमाल - New Bhojpuri Holi Song
भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का एक से बढ़कर एक होली गीत रिलीज हो रहा है, जिसे दर्शक हाथों हाथ ले रहे हैं, अब खेसारी और यामिनी सिंह का एक और गाना 'भगिनवा के फुआ' आज ही रिलीज हुआ है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसका टीजर पहले ही यूट्यूब पर धमाल मचा चुका है.
दर्शकों को गीत का बेसब्री से इंतजारःगाने का टिजर जारी होने के बाद से ही दर्शकों को इस गीत के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार था. गाने में देखा जा सकता है कि कैसे खेसरी लाल यामिनी सिंह पर रंग और गुलाल डाल रहे हैं और वो रंग से भागती हुई नजर आ रही हैं, इस होली सॉन्ग में खासारी यामिनी सिंह के साथ जमकर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले दोनों ने होली सॉन्ग 'गरम गोदाम' में जमकर बोल्ड सीन दिया है. गाने को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इसके अलावा इस बार खेसारी के होली सॉन्ग में 'मुंहे लागल बा' और 'हाला भईल होली में' गीत ने काफी वाहवाही लूटी है.
पवन पांडेय हैं 'भगिनवा के फुआ' के गीतकारःवहीं, बात नए होली सॉन्ग 'भगिनवा के फुआ' गीत की करें तो इसके लेखक पवन पांडेय हैं और संगीत शुभम राज का है. संगीतकार शुभम तिवारी हैं, जबकि वीडियो बाय टीम संजू है, ईपी सितोष यादव का है जबकि संपादक पी. शुभम बाबू, कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा और डीओपी योगेश सिंह का है. आपको बता दें कि भोजपुरी के दबंग हीरो खेसारी लाल अपनी नई फिल्म संघर्ष-2 को लेकर भी काफी चर्चा में हैं. हालांकि फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है, लेकिन फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है. इस ट्रेलर को अब तक 5 मिलीयन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इस फिल्म में खेसारी की बेटी कृति यादव और भोजपुरी एक्ट्रेस मेघा श्री भी नजर आएंगी. माना जा रहा है कि फिल्म भोजपुरी सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित होगी.