बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpuri Latest Song 'छुवला से..' रिलीज, खेसारी लाल और मेघाश्री का मदहोश कर देने वाला गाना आपने देखा क्या.. - actor Khesari Lal Yadav

दर्शकों के दिल में देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 रिलीज के लिए (Film Sangharsh 2 Song Chhuwala Released) तैयार है. ये फिल्म 20 अक्टूबर यानी दुर्गा पूजा के अवसर पर पूरे भारत में एक साथ रिलीज होने वाली है. इससे पहले इस फिल्म का एक बेहद ही खूबसुरत गाना रिलीज हुआ है..

गाना छुवला से हुआ रिलीज
गाना छुवला से हुआ रिलीज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2023, 2:32 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 2:40 PM IST

पटनाः दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है. दर्शकों बीच में फिल्म का उत्साह बनाए रखने के लिए फिल्म मेकर रत्नाकर कुमार समय समय पर फिल्म से जुड़ा अपडेट देते रहते हैं. अब संघर्ष 2 के मेकर्स ने इस फिल्म से एक बेहद ही रोमांटिक सांग 'छुवला से, दर्शकों के बीच लाया है. जिसमें खेसारी लाल यादव और भोजपुरी एक्ट्रेस मेघाश्री दोनों कभी बोर्ट, तो कभी गार्डन में रोमांस करते नाजर आ रहे है.

ये भी पढ़ेंःखेसारी लाल यादव ने ललका टी शर्टवा गाना लॉन्च किया, यामिनी सिंह के साथ करते दिखे रोमांस

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स पर जारी हुआ गानाः दोनों की ये केमेस्ट्री दर्शकों को भा रही हैं. वहीं गाने में दोनों ही गजब के एक्सप्रेसशन के साथ बहुत ही सुंदर डांस दिख रहा है. गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा और सुना जा सकता है. गाने की शुरुआत में खेसारी मेघाश्री से कहते हैं कि बड़ा शोर करता छागल कहे भइलू इतना पागल , छेना सुखला ब पसीना तोहरा छुअना से. इस पर मेघश्री अलनी मदहोश कर देने वाले अंदाज में कहती हैं कि हम तो बचानी हा राजा इमला से.. खा निरहुआ छुवला से.. एजी खा निरहुआ छुवला से.

गाने काम्यूजिक कृष्णा बेदर्दी का हैःआपको बता दें कि पहले ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में मेकर्स ने गदर 2 की सफलता को देखते हुए फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया था. अब संघर्ष 2.20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. संघर्ष 2 का गाना 'छुवला से.' को सिंगर खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. इस गाने के लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने दिया है.

फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया हैः वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत संघर्ष 2 की सह निर्माता निवेदिता कुमार व कुलदीप श्रीवास्तव है. जबकि फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है. फिल्म में खेसारी लाल यादव, मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान भी अहम रोल अदा करती हुई दिखाई दे रही है.संघर्ष 2 में सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल जैसे विलेनों से दो दो हाथ करते नजर आएंगे.

Last Updated : Oct 6, 2023, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details