पटनाःहोली का पर्व करीब आते ही सोशल मीडिया पर होली गानों की धूम मच जाती है. हालांकि अभी होली आने में कुछ समय बाकी है, लेकिन होली के गीत धड़ा-धड़ रिलीज होने लगे हैं. इसी बीच युवा दिलों पर राज करने वाले भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू के होली गीत 'भऊजी के दिल पिचकरिये पे गील बा' (Bhauji ke dil Pichkariye pe gil ba) रिलीज हुआ है, जो काफी धूम मचा रहा है.
Bhojpuri Holi Song: एक्टर अरविंद अकेला कल्लू के होली गीत 'भऊजी के दिल पिचकरिये पे गील बा' रिलीज - Actress Shweta Mahara
हाल ही में शिवानी पांडेय के साथ शादी के बंधन में बंधे भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू अब अपनी भौजी को रंग लगाते नजर आ रहे हैं. दरअसल हर दिल अजीज कल्लू का एक भोजपुरी होली सॉन्ग रिलीज हुआ है, जिसमें वो भाभी के साथ होली का मजा ले रहे हैं. इस गाने को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
काफी वायरल हो रहा है सॉन्गःअरविंद अकेला कल्लू का ये वीडियो सॉन्ग इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें उनकी को एक्ट्रेस श्वेता महारा (Actress Shweta Mahara) हैं. उन्होंने इस गाने में कल्लू की भऊजी का रोल प्ले किया है. जो अपने देवर को होली में रंग लगाने को कह रही हैं, श्वेता की अदाएं और अंदाज लोगों को इस गाने में काफी पसंद आ रहे हैं. वीडियो में दोनों ही कलाकारों की कैमिस्ट्री को काफी लाइक किया जा रहा है. अब तक इसे साढ़े तीन लाख से ज्यादा व्यूज और 16 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
गाने को शिल्पी राज ने दी आवाजः अरविंद अकेला कल्लू के इस नए गाने को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से रिलीज किया गया है. इसे अरविंद के साथ शिल्पी राज ने गाया है. दोनों की आवाज इसे दर्शकों को बार-बार सुनने पर मजबूर कर रही है. गाने का म्यूजिक शुभम राज ने दिया है. कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं. प्रोडक्शन आकाश विश्वकर्मा का है. इसके राइटर आशुतोष तिवारी हैं.
हाल की में शादी के बंधन में बंधे कल्लूः आपको बता दें कि अरविंद ने हाल ही में 26 जनवरी को बनारस में शिवानी पांडेय के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधे हैं. शिवानी उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के सवनी गांव की रहने वाली हैं. शिवानी के पिताजी का नाम संतोष पांडेय है जबकि माताजी का नाम नीलम पांडेय है. शिवानी का एक भाई भी है. दोनों की शादी काफी चर्चा में रही. इस वेडिंग में भोजपुरी के कई नामी कलाकारों ने पहुंच कर कल्लू को उनकी शादी की बधाईयां दी थी. अब भौजी के साथ आया उनका गाना काफी वायरल हो रहा है.