पटना: रामायण में भगवान राम का किरदार से प्रसिद्ध हुए अभिनेता अरुण गोविल पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र की सियासत पर टिप्पणी की. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीतिक नौटंकी देखकर बड़ा मजा आया. इतिहास में पहली बार ऐसी राजनीतिक नौटंकी देखी है.
अरुण गोविल ने कहा कि मैं पहली बार बिहार 1980 में आया था और उसके बाद से लगातार आते रहा हूं. जब 1980 के दौर में मैं बिहार था उस वक्त के परिदृश्य को भी हमने देखा है और आज बदलते बिहार को भी देख रहा हूं. बिहार की राजनीति से मुझे कोई वास्ता नहीं है. मैं महाराष्ट्र से हूं. वहां की राजनीतिक नौटंकी देखकर मुझे बहुत मजा आ रहा है. क्योंकि इतिहास में पहली बार इस तरह की नौटंकी देखी है.