पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती अभी जा रही है. एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर चल रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री आवास में गतिविधि बढ़ने लगी है. नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.
CM नीतीश कुमार के आवास पर बैठक, सुशील मोदी, भूपेंद्र यादव और मंगल पांडेय मौजूद - meeting on CM nitish kumar house
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर सीएम नीतीश कुमार के आवास पर बीजेपी के कोर कमिटी के सदस्यों की बैठ शुरू हो गई है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह पहुंचे हुए हैं. बीजेपी और जडीयू की कोर टीम के नेता अब मुख्यमंत्री आवास में जो विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आए हैं, उस पर अब मंथन करेंगे.
![CM नीतीश कुमार के आवास पर बैठक, सुशील मोदी, भूपेंद्र यादव और मंगल पांडेय मौजूद Activity on CM Nitish Kumar House increased regarding to Bihar assembly election result](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9503330-thumbnail-3x2-patna.jpg)
सीएम नीतीश कुमार के आवास पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह पहुंचे हुए हैं. बीजेपी और जडीयू की कोर टीम के नेता अब मुख्यमंत्री आवास में जो विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आए हैं, उस पर अब मंथन करेंगे.
नेताओं के बीच बयानबाजी तेज
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. हालांकि अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आ चुका है. पर महागठबंधन और एनडीए को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है. वहीं, नेताओं की ओर से मतगणना और सीएम बनाने को लेकर बयानबाजी तेज है.