पटना:बढ़ते अपराध को लेकर जेडीयू कार्यकर्ताओं ने अपनीही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. हाथ पोस्टर लेकर कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
पटना: JDU में दरार, नीतीश सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा - JDU नेता कन्हाई पटेल ने किया नेतृत्व
कल तक कंधे से कंधे मिलाकर चलने वाले कार्यकर्ता, आज नीतीश कुमार के खिलाफ बगावत करते दिखे.
गौरतलब है कि,सुशासन राज कही जाने वाली सरकार पर खतरा मंडरा रहा हैं. कल तक सरकार के गुणगानण करने वाले कार्यकर्ता आज नाराज दिख रहे हैं. नाराज कार्यकर्ताओं ने बिहार में बढ़ रहे अपराधों पर विरोध मोर्चा निकाला.
बढ़ रहे अपराध
विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि, सूबे में लूट,हत्या,बालात्कार,डकैती और चोरी जैसे अपराधों में काफी बढ़ोतरी हुई है. राज्य सरकार और प्रशासन अपराधियों के संरक्षण में है. वहीं मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने बोला, नीतीश सरकार अपराधियों के सामने बौनी साबित हो रही है. राज्य में एक बार फिर जंगल राज लौट आया है.
JDU नेता कन्हाई पटेल ने किया नेतृत्व
जेडीयू के वरिष्ठ नेता कन्हाई पटेल के नेतृत्व में मनोज कमलिया स्टेडिम में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में जेडीयू के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए थे. इनका कहना है कि, हम जेडीयू के सिपाही हैं. और अपने मुखिया नीतीश कुमार से मंगल राज की स्थापना की मांग कर रहे हैं. प्रतिदिन हो रहे अपराध से जनता त्रस्त हो चुकी है. सरकार प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दें. ताकि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लग सके.