पटना: बिहार में इन दिनों बारिश का सिस्टम सक्रिय(Rain Fall In Bihar) है. बीते 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई है. इस बारिश की वजह से अधिकतम तापमान नीचे आ गया है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. जानकारी मिली है कि 24 घंटे में सिवान की जीरादेई में 39 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. जबकि राज्य में औसतन अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. वहीं पटना में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें-मानसून की क्या है स्थिति, एक नजर
लोगों को मिली गर्मी से राहत: मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो वर्तमान मौसमी विश्लेषण से जानकारी मिलती है कि एक ट्रफ रेखा उप हिमालय क्षेत्र पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और झारखंड से होते हुए छत्तीसगढ़ तक समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में प्रदेश के उत्तर पश्चिम एवं दक्षिण पूर्व भागों के कुछ स्थानों और शेष इलाकों में अधिकांश हिस्से में हल्की से मध्यम स्तर के बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं पटना के मौसम विभाग कार्यालय की मानें तो 27 अप्रैल तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन के आसार नहीं दिख रहे हैं. इसके बाद अधिकतम तापमान में क्रमिक बढ़ोतरी होगी और मई में फिर से गर्मी का असर दिखने लगेगा. अभी के समय प्रदेश का औसतन अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस कम बना हुआ है.
मेघ गरजने के साथ बारिश की उम्मीद: मौसम विभाग ने रोहतास, औरंगाबाद, अरवल के इलाके में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ तेज बारिश का भी अलर्ट जारी किया है. राज्य में हवा की झोंकों के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे से हवा बहने के आसार है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 दिन प्रदेश का मौसम सुहाना बना रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.