पटना: एसटीईटी 2019 परीक्षा में अभ्यर्थी के फोटो की जगह दक्षिण भारतीय अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन (South Actress Anupama Parmeshwaran) की फोटो मामले में बिहार बोर्ड ने स्पष्टीकरण दिया है. बिहार बोर्ड ने इसके लिए अभ्यर्थी को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही यह भी कहा है कि बिहार बोर्ड की छवि धूमिल करने के आरोप में अभ्यर्थी ऋषिकेश का रिजल्ट रद्द भी किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-साउथ की एक्ट्रेस ने बिहार में पास कर ली STET की परीक्षा? वायरल हुआ रिजल्ट
बिहार बोर्ड ने दिया स्पष्टीकरण
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का कहना है कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2019 की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं ही परीक्षा फॉर्म भरा गया था. इसी क्रम में जहानाबाद जिले के एक अभ्यर्थी ऋषिकेश कुमार ने अपना परीक्षा फॉर्म भरते समय स्वयं अपने फोटो की जगह दक्षिण भारतीय अभिनेत्री का फोटो अपलोड किया.
अभ्यर्थियों द्वारा भरे जा रहे परीक्षा फॉर्म की समयावधि के दौरान और उसके बाद भी समिति द्वारा समाचार पत्रों में कई बार विज्ञप्ति प्रकाशित कर परीक्षा फॉर्म में फोटो सहित विभिन्न प्रकार की त्रुटि के सुधार के लिए कई अवसर प्रदान किये गए. इसके बावजूद भी ऋषिकेश कुमार द्वारा अपने फोटो में कोई सुधार नहीं किया गया और अभिनेत्री का ही फोटो रहने दिया गया.
'समिति को बदनाम करने की कोशिश'
बोर्ड का कहना है कि समिति को बदनाम करने की गलत मंशा इस पूरी घटना से परिलक्षित होती है. समिति द्वारा जब इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया गया, तब ही ऋषिकेश कुमार द्वारा अपना एडमिट कार्ड विभिन्न जगहों में वायरल कर दिया गया. जो उनके गलत मंशा और जानबूझकर समिति की छवि को धूमिल करने का प्रयास लग रहा है.
'ऋषिकेश ने वायरल किया एडमिट कार्ड'
बिहार बोर्ड ने आगे बताया कि ऋषिकेश कुमार ने अपने एडमिट कार्ड को वायरल किया जिसके बाद यह बात प्रकाश में आई थी कि उनके एडमिट कार्ड में किसी दक्षिण भारतीय अभिनेत्री का फोटो प्रदर्शित है. उस समय भी समिति द्वारा यह स्पष्ट किया गया था कि जैसा अभ्यर्थी परीक्षा फॉर्म भरते समय फोटो अपलोड करेंगे वैसा ही फोटो एडमिट कार्ड में प्रदर्शित होगा. इसमें समिति के स्तर पर कोई हस्तक्षेप नहीं होता है.
'जानबुझकर नहीं किया गया सुधार'
परीक्षा फॉर्म में फोटो सहित कई प्रकार के त्रुटि को ठीक करने के लिए कई अवसर दिए जाने के बाद भी ऋषिकेश कुमार द्वारा अपने फोटो में कोई सुधार नहीं किया गया और अपनी जगह अभिनेत्री का ही फोटो रहने दिया. परीक्षा के आयोजन के समय फोटो त्रुटि के कारण कोई अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित न हो, इसके लिए समिति द्वारा फोटोयुक्त पहचान पत्रों, आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि के आधार पर परीक्षा में प्रवेश की अनुमति दी गई.
बोर्ड करेगा कार्रवाई
बिहार बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी ऋषिकेश कुमार से अपना फोटो त्रुटिपूर्ण अपलोड करने के लिए और कई अवसर प्रदान करने के बावजूद भी त्रुटि सुधार नहीं करने के लिए स्पष्टीकरण (show cause) की मांग की जाएगी. साथ ही, अपने फोटो की जगह अभिनेत्री का फोटो अपलोड करने, कई अवसर दिए जाने के बावजूद भी फोटो सुधार नहीं करने और जानबूझकर समिति की छवि को धूमिल करने के लिए ऋषिकेश कुमार के एसटीईटी 2019 के अभ्यर्थित्व (Candidature) को रद्द भी किया जा सकता है.