ऑटो-बस में अश्लील गाना बजाया तो परमिट होगा रद्द: परिवहन मंत्री
बिहार में परिवहन विभाग ने अश्लील गाना बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. वहीं, जिन वाहनों में अश्लील गाने बजेंगे उसका परमिट भी रद्द किया जाएगा.
पटना: बिहार में सार्वजनिक वाहन में अश्लील गाना बजाने या अश्लील वीडियो चलाने पर सख्त कार्रवाई किये जाने का आदेश है. इसके लिए 2018 में आदेश जारी कर इसे सख्ती से लागू करने का फरमान परिवहन विभाग ने जारी किया है. होली के सीजन में बस, ऑटो और ट्रकों में अश्लील गाने से हो रही परेशानी को देखते हुए परिवहन विभाग ने सख्त हो रहा है. जिसके तहत ऐसे वाहनों की परमिट भी रद्द हो सकती है.
महिलाओं को होती है परेशानी
बिहार में होली के मौसम में बाजार में अश्लील गानों की भरमार हो जाती है. विशेष तौर पर सार्वजनिक वाहनों में जिस तरह से हाई वॉल्यूम पर अश्लील गाने बजाए जाते हैं. उससे महिलाओं को खासी परेशानी होती है. इसे देखते हुए परिवहन विभाग ने अपने एक पुराने आदेश को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है. 2018 के इस आदेश के तहत सार्वजनिक वाहनों में अश्लील गाने बजाने या अश्लील वीडियो दिखाने पर वाहन का परमिट भी रद्द हो सकता है. इस बारे में परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि आदेश महिलाओं को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है और इसे सख्ती से लागू कराया जाएगा.