पटना: बिहार में 90762 पदों पर प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन (Teacher Counselling) को लेकर छठे चरण में दो फेज की काउंसलिंग हो चुकी है. दूसरे फेज की काउंसलिंग का पूरा ब्यौरा अब तक कई नियोजन इकाइयों ने एनआईसी पर अपलोड नहीं किया है. इसे लेकर शिक्षा विभाग ने सख्ती दिखाई है और 27 अगस्त को समीक्षा बैठक बुलाई है, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों की सूची अपलोड नहीं करने वाले नियोजन इकाइयों पर कार्रवाई की अनुशंसा होगी.
शिक्षा विभाग ( Education Department ) के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को निर्देश दिया है कि जिन नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग किसी वजह से स्थगित हुई है, उन्हें 25 अगस्त तक इसकी पूरी सूची शिक्षा विभाग को उपलब्ध करानी है.
Bihar Teacher Niyojan: चयनित अभ्यर्थियों की सूची अपलोड नहीं करने वाली नियोजन इकाइयों पर होगी कार्रवाई - bihar samachar
जिन जगहों पर काउंसलिंग हो चुकी है, उनमें से जिन नियोजन इकाइयों ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची पोर्टल पर अपलोड नहीं की है, उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा होगी. पढ़ें पूरी खबर...
ये भी पढ़ें- बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजन: थर्ड राउंड की काउंसिलिंग में कम मेरिट वालों को मौका, 40% पद अब भी खाली
वहीं, जिन जगहों पर काउंसलिंग हो चुकी है, उनमें से जिन नियोजन इकाइयों ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची पोर्टल पर अपलोड नहीं की है, उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा होगी. 27 अगस्त को शिक्षा विभाग में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नियोजन प्रक्रिया की समीक्षा होगी और समय से लिस्ट अपलोड नहीं करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी.
बता दें कि दूसरे दौर की काउंसलिंग के बाद भी बड़ी संख्या में प्राथमिक शिक्षकों के पद अभी खाली हैं. शिक्षा विभाग ने समीक्षा बैठक बुलाकर यह स्पष्ट कर दिया है कि तीसरे दौर की काउंसलिंग की तैयारी में विभाग लगा हुआ है क्योंकि जिन अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पाया है वे लगातार तीसरे दौर की काउंसलिंग जल्द कराने की मांग कर रहे हैं. इसकी बड़ी वजह यह भी है कि सैकड़ों नियोजन इकाइयों में समय पर मेरिट लिस्ट जारी नहीं होने की वजह से काउंसलिंग नहीं हुई है, जहां तीसरे दौर में काउंसलिंग होगी.