बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saraswati Puja 2023: सरस्वती पूजा पंडाल में डीजे बजाने वालों पर होगी कार्रवाई

सरस्वती पूजा 26 जनवरी को मनायी जाएगी. इस बार पटना जिले में सरस्वती पूजा समारोह में डीजे बजाने को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सख्त है. दानापुर दानापुर थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें थाना अध्यक्ष ने बताया कि पूजा पंडाल में डीजे बजाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

शान्ति समिति की बैठक
शान्ति समिति की बैठक

By

Published : Jan 22, 2023, 10:17 PM IST

पटना: पटना सरस्वती पूजा समारोह में डीजे बजाने पर पुलिस प्रशासन काफी सख्त है. बिहार में 26 जनवरी को सरस्वती पूजा है. इसकी तैयारी को लेकर युवाओं में उत्साह है. वहीं पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर दानापुर थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नगर अध्यक्ष व वार्ड सदस्य सहित गणमान्य लोगों मौजूद रहे. थाना प्रभारी ने कहा कि पूजा पंडाल में डीजे बजाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ेंः Giriraj On Saraswati Puja: मधुपेरा इंजीनियरिंग काॅलेज में सरस्वती पूजा बैन, बोले गिरिराज सिंह- 'क्या नीतीश बिहार को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं'

कृत्रिम तालाब में ही विसर्जन: दानापुर थानाध्यक्ष कामलेश्वर प्रसाद सिंह ने थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में कहा कि अगर इसका उल्लंघन हुता तो कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा कि अगर कानून का उल्लंघन करते हुए डीजे बजाया गया तो पुलिस आवश्यक कारवाई करेगी. लोगों से शांति और भाईचारगी पूर्वक पर्व मनाने की अपील की गयी है. थाना प्रभारी ने कहा कि बिना लाइसेंस के सरस्वती पूजा का आयोजन नहीं किया जायेगा. सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए प्रशासन द्वारा बनाये गये कृत्रिम तालाब में ही विसर्जन करेंगे.

बैठक में ये रहे मौजूदः कामलेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि अनुमंडल प्रशासन द्वारा भी पूजा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बैठक में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद आशा देवी, विनोद कुमार, रमेश कुमार, सुनील कुमार, पार्षद प्रतिनिधि शमशेर कुमार, अविनाश कुमार धीरज उर्फ भंटा यादव, कुणाल शर्मा, सुपन कुमार, संतोष कुमार, टिंकू कुमार, संजय कुमार, गौरी शंकर प्रसाद, केदारनाथ गुप्ता, कौशल जायसवाल समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे.



'पूजा पंडाल में डीजे बजाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. बिना लाइसेंस के सरस्वती पूजा का आयोजन नहीं किया जायेगा. सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए प्रशासन द्वारा बनाये गये कृत्रिम तालाब में ही विसर्जन करेंगे'- कामेश्वर प्रसाद सिंह, थाना अध्यक्ष, दानापुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details