बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सड़कों पर पालतू जानवर को खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई, वसूला जाएगा जुर्माना - review meeting on animals roaming the streets

जिले में सड़कों पर घूमने वाले पालतू और आवारा पशुओं को लेकर जिला प्रशासन ने समीक्षा बैठक की. जिसमें पालतू जानवरों के मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

instructions to the municipal corporation to take action against the destitute animals roaming the streets
सड़कों पर घूमने वाले जानवरों को लेकर समीक्षा बैठक

By

Published : Jun 14, 2020, 7:31 PM IST

पटना:सड़कों पर घूमने वाले पालतू जानवरों को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त सह सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने डीएम कुमार रवि और नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें सड़कों पर घूमने वाले पालतू जानवरों के मालिक पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. साथ ही बेसहारा घूमने वाले जानवरों को पशुशाला में रखने का निर्देश दिया.

बताया जा रहा है कि हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेसहारा जानवरों को पशुशाला में रखने का निर्देश दिया है. इसके अलावा संजय कुमार अग्रवाल ने नगर आयुक्त हिमांशु कुमार और डीएम कुमार रवि को निर्देश दिया कि फालतू घूम रहे जानवरों की लागातार समीक्षा की जाए. साथ ही बेसहारा पशुओं को तुरंत गौशाला पहुंचाया जाए. जानबूझकर मवेशियों को सड़कों पर छोड़ने से पहली बार 5 हजार का जुर्माना वसूला जाए. वहीं, दूसरी बार पकड़े जाने पर जानवर को पशुशाला में ही रख दिया जाए. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी और नगर निगम के पदाधिकारी को भी कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है.

कई गंभीर बिमारियों से होती है जानवरों की मौत
बता दें कि पशुपालक दूध नहीं देने पर गायों को सड़कों पर खोल कर छोड़ देते हैं. ये गाय प्लास्टिक और कचरा आदि खाकर अपना जीवन यापन करती है और कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित होकर मर जाती है. वहीं, जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि कई गायों की मौत के बाद उसके पेट से कई किलो तक प्लास्टिक पोस्टमॉर्टम के दौरान निकाली गई है.

गौशालाओं का साप्ताहिक निरीक्षण करने के आदेश
इस समीक्षा बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वो खुद से गौशालाओं का निरीक्षण साप्ताहिक रूप से करें और वहां सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लें. वहीं, व्यवस्था में कमी रहने पर उसे दूर करें. साथ ही सड़कों पर जानवरों की वजह से दुर्घटना की संभावना न हो इसके लिए लावारिस पशुओं और पालतू जानवरों को पकड़ने का अभियान चलाया जाए. ये अभियान हर दिन चलाया जाए.

  • नगर निगम को पशु वाहन के साथ कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति कर पशुओं को पकड़ने का आदेश.
  • सड़कों पर घूमने वाले जानवरों को लेकर एसडीओ और नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को इलाका वाइज निगरानी का जिम्मा.
  • सभी थानों को थाना क्षेत्र में बेसहारा पशु घूमते हुए पाए जाने पर नगर निगम और जिला नियंत्रण कक्ष को जानकारी देने का निर्देश.

ABOUT THE AUTHOR

...view details