पटना: कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत अब जल्द ही महामारी एक्ट के तहत अस्पताल से भागने वाले कोरोना संदिग्धों पर कार्रवाई होगी. इस संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक.
कोरोना: अस्पताल से भागे संदिग्ध तो होगी कार्रवाई
कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए आज गृह सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में पहली बैठक हुई. इस दौरान कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए.
जारी किए गए कई दिशा-निर्देश
इस बारे में मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से संबंधित स्टेट कोऑर्डिनेशन कमिटी कि आज पहली बैठक की गई. बैठक में कई विभागों के प्रधान सचिव और सचिव मौजूद थे. इसके अलावा भारत सरकार की संस्था आरएमआरआई के अधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि सभी जिलों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए हैं. खासतौर से कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए जन जागरूकता पर विशेष तौर से काम करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
एक्ट लागू करने काम कर रही सरकार- मुख्य सचिव
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए महामारी एक्ट लागू करने पर सरकार काम कर रही है और जल्द ही इस पर निर्णय भी हो जाएगा. राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों को सेनेटाइज करने का अभी काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी जिलों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सरकारी कार्यालयों के अलावा भी आम जगहों पर भी सेनिटाइज करने का कार्य शुरू करने के लिए नगर निकायों को कह दिया गया है.