पटना : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर लगातार पुलिस मुख्यालय की ओर से कई तरह के निर्देश जारी किए जाते हैं. उसी कड़ी में बिहार पुलिस मुख्यालयकी ओर से एक निर्देश जारी किया गया है, जिसमें साफ तौर से कहा गया है कि किसी की गुमशुदगी होने पर स्थानीय थाना को त्वरित कार्रवाई करना होगा. अगर कार्रवाई नहीं की तो उन पर एक्शन लिया जाएगा.
'गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होते ही तुरंत हो कार्रवाई': बता दें कि यह आदेश फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में हुई दुष्कर्म और फिर हत्या के मामले को देखते हुए किया गया. पिछले दिनों राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में दो बच्चियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दी गई थी, जिसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. अगले दिन दोनों बच्चियों को बरामद किया गया. जिसमें एक बच्ची की मौत हो चुकी थी और दूसरी बच्ची पूरी तरीके से बदहवास थी.
लापरवाही की तो नपेंगे पुलिसवाले : मामला यह था कि एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया था और फिर उसे ईंट से कुचलकर मार दिया गया था. दूसरी बच्ची से भी रेप करने का प्रयास किया गया था. अभी वह बच्ची पटना के एम्स हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. हालांकि काफी विरोध प्रदर्शन के बाद अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इससे जुड़े साक्ष्य बरामद कर लिए हैं.