पटना : राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. शिक्षकों की नियुक्ति में अनियमितता बरतने वाले दोषी कर्मी और पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी. इसके साथ ही आदेश दिया गया है कि फर्जी प्रमाणपत्र वाले अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाए. दरअसल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार की अध्यक्षता में यह बात कही है.
यह भी पढ़ें -बिहार के शिक्षक नियोजन में नेपाल के मैट्रिक प्रमाण पत्र भी होंगे मान्य, जारी हुआ आदेश
वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बैठक की. प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति, निजी स्कूलों की मान्यता, शिक्षकों की वेतन पर्ची पर बाचतीच हुई. प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में निर्देश दिया गया कि बिना किसी ठोस आधार के नियुक्ति पत्र जारी किये जाने की प्रक्रिया नहीं रोकी जायेगी. जांच की कार्रवाई यदि लंबित हो, तो उसे दो दिनों में निष्पादित करना होगा.