पटना: बिहार विधानसभा में बजट सत्र (Budget Session 2021) के दौरान 23 मार्च को विधायकों के साथ हुए मारपीट का मामला अब तक शांत नहीं हुआ है. विधायकों के रवैये को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने आचार समिति को जांच करने के लिए कह दिया था. उस हंगामे का वीडियो देखा गया तो पता चला कि कुछ लोग स्पीकर के आसन तक चले गए थे. इस मामले को लेकर कुछ पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया गया था. वहीं बारी अब विधायकों की है.
इसे भी पढ़ें:विधानमंडल के मॉनसून सत्र से पहले विधानसभा में सर्वदलीय बैठक
बजट सत्र के दौरान विधानसभा में हुए हंगामे कुछ लोगों के माध्यम से अमर्यादित आचरण किए गए थे. बिहार विधानसभा की आचरण समिति की 23 जून को हुई बैठक में पूरा वीडियो देखा गया. वीडियो को कमेटी के अध्यक्ष रामनारायण मंडल के साथ अन्य सदस्यों ने भी देखा. वीडियो देखने के बाद वैसे विधायकों को चिन्हित भी किया गया जिन लोगों ने हंगामा कर दुर्व्यवहार किया था.