पटना:बिहार के आईएएस अफसर दीपक आनंद (IAS officer Deepak Anand) के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में विभागीय कार्रवाई हुई है. कार्रवाई में दंड की सिफारिश की गई थी और यूपीएसपी की सहमति मिलने के बाद बिहार सरकार ने दंड का आदेश जारी कर दिया है. संघ लोक सेवा आयोग से परामर्श के बाद दीपक आनंद पर 1 वर्ष की अवधि के लिए उनके वेतन में एक स्तर तक कटौती का दंड आरोपित किया गया है. कटौती अवधि के दौरान वेतन वृद्धि अनुमान्य नहीं होगी. कला- संस्कृति विभाग के अपर सचिव है IAS दीपक आनंद. ये कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुई है.
ये भी पढे़ं-'बिहार नहीं लौटना चाहते हैं IAS अधिकारी, पार्टी हित में काम करवाते हैं CM नीतीश'
ये भी पढे़ं-UPSC सेकंड रैंकर जागृति अवस्थी ने बताए एग्जाम क्रैक करने के टिप्स, आप भी सुनें