बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्याम रजक का बयान, अवैध रूप से चल रहे खादी बिक्री केंद्रों पर होगी कार्रवाई

ग्राहकों को भ्रमित कर गैर खादी वस्तुओं को खादी वस्त्र बताकर गलत छूट देकर खादी बेचने का मामला प्रकाश में आया है. इसपर उद्योग मंत्री श्याम रजक ने आयोग से सही ढंग से जांच कर कार्रवाई करने को कहा है.

patna
patna

By

Published : Jul 6, 2020, 10:26 PM IST

पटना: सूबे में फर्जी रूप से चल रही खादी बिक्री केंद्रों के खिलाफ सरकार ने कार्यवाई करने का फैसला लिया है. उद्योग विभाग तमाम ऐसे केंद्रों को चिह्नित कर रहा है. उद्योग मंत्री श्याम रजक ने आयोग से सही ढंग से जांच कर कार्रवाई करने को कहा है.

जानकारी के अनुसार, राज्य में फर्जी रूप से चल रहे खादी बिक्री केंद्रों के खिलाफ सरकार अब सख्ती बरतने जा रही है. खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के द्वारा राज्य में निबंधित संस्थाओं के संबंध में एक समीक्षात्मक बैठक की गई. जिसमें इस मामले को उठाया गया. बता दें कि राज्य के अंदर 126 संस्थाएं हैं. इसमें सिर्फ 84 कार्यरत हैं.

सभी अवैध दुकानों को बंद करने का निर्देश
इस बाबत उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि आयोग सही ढंग से जांच कर कार्रवाई करें. अवैध रूप से चल रहे खादी के दुकानों के संबंध में यथाशीघ्र विज्ञापन निकाला जाए. उन्होंने जांच में अवैध रूप से पाए गए 10 दुकानों पर तुरंत जिलाधिकारी से सहयोग प्राप्त कर कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने कहा कि ग्राहकों को भ्रमित कर गैर खादी वस्तुओं को खादी वस्त्र बताकर गलत छूट देकर खादी बेचने का मामला प्रकाश में आया है. एक सप्ताह के अंदर तमाम दुकानों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details