पटना: राजधानी में भ्रष्टाचार के आरोप में पटना पुलिस के इंस्पेक्टर और दारोगा सहित 3 अन्य पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इन पर आरोप है कि गश्ती के दौरान इन्होंने लुटेरों से पैसे लेकर उन सब को छोड़ दिया था. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 अन्य लुटेरों को भी गिरफ्तार किया है.
डीआईजी ने दी पूरी जानकारी
इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए डीआईजी सेंट्रल रेंज राजेश कुमार ने बताया नौबतपुर थाना क्षेत्र में 15 और 16 जुलाई की रात्रि को रेडिएंट कैश मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की कैश वैन पटना से रांची जा रही थी. जिसे अपराधियों ने लूट लिया था. घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों को बेउर थाने की नाइट पेट्रोलिंग गाड़ी ने पकड़ लिया. उसे थाना लाया गया जहां अपराधियों से डेढ़ लाख रूपये रिश्वत लेकर पुलिस ने उसे छोड़ दिया.
जानकारी देते डीआईजी सेंट्रल रेंज राजेश कुमार लुटेरों को भी किया गया गिरफ्तार
डीआईजी ने लूट कांड के बारे में बताया कि इस लूट कांड में शामिल पांच लुटेरों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही शनिवार को दो अन्य लुटेरों को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं, उन्होंने पुलिस वालों की संलिप्तता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार दोनों लुटेरों से जब पूछताछ की जा रही थी, तभी चौंकने वाला खुलासा हुआ. पुलिस वालों पर पटना एसएसपी गरिमा मलिक, सिटी एसपी और फुलवारी डीएसपी गांधी मैदान थाने पहुंचकर कार्रवाई की.