बिहार

bihar

ETV Bharat / state

साल 2022 में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, ADG गंगवार ने दी जानकारी - Action taken on 214 police personnel

पुलिस मुख्यालय के सरदार पटेल भवन के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में एडीजी जेएस गंगवार ने बताया कि इस साल दूसरी बार सबसे अधिक 214 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई (Action on police personnel in Bihar) की गई है. जिन पर कार्रवाई की गई है. उसनें बड़े अदिकारी से लेकर सिपाही शामिल है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रेस कॉफ्रेंस करते एडी़जी गंगवार
एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार

By

Published : Dec 15, 2022, 12:11 PM IST

एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार

पटना:बिहार में साल 2022 में जनवरी से लेकर अबतक सबसे ज्यादा 214 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई (Action on police personnel in 2022) की गई है. इस बात की जानकारी पुलिस मुख्यालय के सरदार पटेल भवन के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार (ADG Jitendra Singh Gangwar) ने दी. उन्होंने बताया कि आंकड़ा पिछले करीब 10 वर्ष में दूसरा सर्वाधिक है. जिन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई है उसमें आईपीएस, बिहार पुलिस सेवा के पदाधिकारी से लेकर सिपाही रैंक तक के अधिकारी (Action on big officers in Bihar) शामिल हैं. इन सभी में सबसे ज्यादा 161 सिपाही शामिल है. वहीं सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर या समकक्ष रैंक के पदाधिकारियों की संख्या 204 है.

ये भी पढ़ें-बिहार के 77 पुलिस ऑफिसर को 10 साल के लिए किया गया थाने से दूर, जानिए वजह..

पुलिस पर कार्रवाई के पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ें:2021 में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के 166, 2020 में 192, 2019 में 147, 2018 में 249, 2017 में 112, 2016 में 84 पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है. इस बार जिन पर कार्रवाई हुई है, उसमें आय से अधिक संपत्ति (डीए), पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार से लेकर शराबबंदी कानून के उल्लंघन तक आरोप शामिल हैं. हाल में आय से अधिक संपत्ति मामले में गया के तत्कालीन एसपी आईपीएस आदित्य कुमार के ठिकानों पर छापेमारी कर व्यापक कार्रवाई की गयी थी. वहीं तत्कालीन आईजी अमित लोढ़ा पर भी भ्रष्टाचार समेत आरोपों को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

कई बड़े अधिकारियों पर की गई कार्रवाई:हाल ही में पूर्णिया एसपी दया शंकर के ठिकानों पर भी आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की गयी थी. इसके अलावा बिहार पुलिस सेवा के कुछ पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की गयी है. जिसमे आईपीएस (4), इंस्पेक्टर (3), बिहार पुलिस सेवा के पदाधिकारी (6), दारोगा (25), जमादार (11), हवलदार (6) और सिपाही (161) शामिल है.

मामलों को सुलझाने में एफएसएल की रिपोर्ट कारगर:पुलिस मुख्यालय के एडीजी जेएस गंगवार ने बताया कि आपराधिक घटनाओं को सुलझाने में एफएसएल की भूमिका काफी अहम रही है. अब तक 10 हजार 281 मामलों में उसकी रिपोर्ट के आधार पर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल हुई है. उन्होंने बताया कि एफएसएल को समृद्ध बनाने के लिए आधुनिक उपकरणों की खरीद की जायेगी. वहीं प्रेस कॉफेंस के दौरान एडीजी ने बताया कि समस्तीपुर के रोसड़ा में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से लूटे गये 60 लाख को बरामद कर लिया गया है. इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-एक्शन में सारण SP: थाना अध्यक्ष समेत 54 पुलिस पदाधिकारियों पर की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details